होप फार होपलेस शिविर में अनूठी सेवा
https://www.zeromilepress.com/2025/10/blog-post_13.html
दूरदराज से आए दिव्यांग बच्चे
नागपुर। महल क्षेत्र में संघ बिल्डिंग के पास स्थित डा रुचि जैन होमिओपैथिक हास्पिटल में दूरदराज क्षेत्रों से अपने दिव्यांग बच्चों के साथ अभिभावकों का आगमन सुबह से शुरू हो चुका था। कुल 162 बच्चों की समुचित जांच कर निशुल्क दवाएं भी दी गई। डा प्रफुल्ल विजयकर होमिओपैथिक रिसर्च एंड डेवलपमेंट फाऊंडेशन के प्रमुख डॉ अम्बरीष विजयकर के तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में समाजसेवी नरेंद्र सतीजा, डा आशीष मोदी, डॉ शिरीष मोदी, डॉ जैस्मीन जोशी प्रमुख उपस्थिति रही।
शिविर की संयोजिका डा रुचि जैन के नेतृत्व में डा मधु अग्रवाल डा भावना तायडे, जयेश व्यास, रूपेश पलसापुरे, रिषभ जैन, पूजा श्रीवास्तव, कृष्णा शर्मा और धीरज चव्हाण ने व्यवस्था संभाली। इसी तरह डा दीप्ति धाबेकर, डा श्वेतल नेरकर, डा आकांक्षा कुंभारे, डा लोचनी चौधरी, डा आकांशा पौंड, डॉ मिश्रित , जानवी चौधरी, प्रफुल्ल बावने, सिया जैन , आदि का विशेष सहयोग रहा ।डा रुचि जैन ने बताया कि पिछले 10 सालों से निशुल्क आयोजित किए जा रहे होप फार होपलेस का का अगला शिविर 8 फरवरी 2026 को इसी स्थान पर किया जाएगा।