जोड़ी कमाल की का फिनाले संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2025/10/blog-post_10.html
नागपुर। सरधना फाउंडेशन द्वारा आयोजित जोड़ी कमाल की युगल गीत प्रतियोगिता का फाइनल सुरेश भट्ट सभागृह में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मध्य नागपुर के विधायक प्रवीण दटके, बीजेपी अध्यक्ष संजय सिन्हा प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे। प्रथम क्रमांक पर वहिद अंसारी और परवेज खान, द्वितीय क्रमांक पर वीरेंद्र गुमफावार और कंचन पानबुडे , तृतीय क्रमांक पर कौमुदी गोसाई और मोनेश वानखेड़े विजेता रहे है।विजेताओं को 15 हज़ार 11 हज़ार और 7 हजार कि नकद राशि और सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती कल्पना मिश्रा, सहसचिव उदय कुर झड़कर, श्रीमती संघमित्रा रामटेके ने कार्यक्रम का संचालन किया। श्वेता कुरझड़कर ने प्रास्ताविक भाषण दिया। उपाध्यक्ष सुखदेव सोनडावले ने सभी का सम्मान किया। सेक्रेटरी श्रीमान विशाल कालबांधे और कोषाध्यक्ष आशीष वर्मा ने तकनीकी व्यवस्था का कार्य किया। सलाहकार अनिल धकाते, अमित पाटिल, दिनेश वैद्य, पीयूष मिश्रा विजया ताई सोनडावले ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। अतिथियों ने कार्यक्रम की खूब प्रशंसा की। आभार प्रदर्शन श्रीमती कल्पना मिश्रा ने किया।