Loading...

कर्मण्य स्कूल ऑफ एक्सलेंस में मनाया गया चार दिवसीय रास गरबा उत्सव


नागपुर। कर्मण्य स्कूल ऑफ एक्सलेंस, बुटीबोरी में रास गरबा का आयोजन विविध विषयों - एकता में विविधता, डांडिया और बॉलीवुड - के अनोखे संगम के साथ किया गया, जिसमें विभिन्न संस्कृतियों के सुंदर समन्वय को प्रस्तुत किया गया।


चार दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं हितधारकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे के एस ई की जीवंत और सर्वसमावेशी भावना स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई। उत्सव का मुख्य आकर्षण चौथे दिन आयोजित डांडिया एवं जाग्रता रहा, जिसने पूरे वातावरण को दिव्य भक्ति और उपासना के दुर्लभ अनुभव में परिवर्तित कर दिया।

के एस ई की चेयरमेन श्रीमती प्रतिभा घाटे एवं डायरेक्टर सौ प्रीति कानेटकर ने उत्सव के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया। इन आयोजनों का मूल्यांकन प्रतिष्ठित नृत्य विशेषज्ञों द्वारा किया गया, जिससे अवसर की गरिमा और भी बढ़ गई।

प्रधानाचार्या डॉ. उन्नति दातार ने पूरे के एस ई परिवार के सामूहिक प्रयासों की सराहना की और विशेष रूप से स्मिता बकड़े, वैष्णवी मिश्रा, चेतन वानखेडे, नमिता द्विवेदी एवं समर्पित स्टाफ सदस्यों के सक्रिय योगदान की प्रशंसा की, जिनके सहयोग से यह आयोजन भव्य रूप से सफल हो सका।
समाचार 1105783375685570679
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list