'सितारों की महफ़िल' संगीतमय प्रस्तुति ने बांधा समा
https://www.zeromilepress.com/2025/10/blog-post_62.html
प्रसिद्ध गायक जुबिन गर्ग को दी संगीतमय श्रद्धांजलि
नागपुर। व्हर्सटाइल सिंगर्स ग्रुप, नागपूर द्वारा 'या अली' म्यूजिशियन और कराओके ट्रैक का संगीतमय विशेष कार्यक्रम प्रसिद्ध गायक जुबिन गर्ग को श्रद्धांजलि स्वरूप लक्ष्मी नगर, नागपुर स्थित साइंटिफिक हॉल में प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में सभी गायको ने अपने गाने के माध्यम से जुबिन गर्ग को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के आयोजक तुषार रंगारी एवं संकल्पना अचल वालदे द्वारा की गई थी। कार्यक्रम का सूत्रसंचालन स्टार एंकर नासिर खान ने किया।
कार्यकम की सुरवात तुषार रंगारी 'मुझ से शादी करोगी' गाकर की इसी क्रम मे अचल वाल्दे 'आते जाते हँसते गाते' संजय जाधव सर 'फर्स्ट टाइम देखा तुझे' भोलानाथ रंगारी 'ऐ गुलबदन तुषार रंगारी 'सितारों की महफ़िल' प्रा. अषिमा वर्गीस 'सात समंदर पार' प्रज्ञा भेलवा 'यही वो जगह है' तूषार सायरे 'गुलाबी आँखें'साथ ही अन्य गायको में सी. वाय. रायपुरे, आनंद गायधनी, विवेक तळमळे, प्रकाश सर, तुळसीराम पिंपळकर, डॉ. सुरेश चारी, विजया आवळे, गीता बावणकर, समा सोलव, प्रीती मालेवार, अपर्णा मॅडम, नंदा पिंपळकर, किशोरी जोशी, विना बेलसरे इत्यादी गायक अपनी गायकी पेश की।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि संजय बोरकर,संजय जाधव,अंजली के डबरासे, किरण भोसले, राखी बोबडे, शैला कचोले होंगे। विशेष आमंत्रित श्रीकांत दीक्षित, डॉ. प्रतिभा कडू, माया ढोके, संदीप मलीक, अँथनी नायडू थे।