Loading...

एआईआईएमएस नागपुर के पीडियाट्रिक वार्ड के नन्हे फ़रिश्तों के साथ मनाया दीपावली उत्सव


नागपुर। डॉ. उदय बोधनकर कार्यकारी निदेशक, कॉमहैड (COMHAD) यूके ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हृदय से आभारी और सम्मानित महसूस कर रहा हूँ कि एआईआईएमएस नागपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक डॉ. प्रशांत जोशी और पीडियाट्रिक विभाग की प्रमुख प्रो. मीनाक्षी गिरीश ने इस अनोखी और मानवता से प्रेरित पहल - नन्हे बच्चों के साथ दीपावली मनाने के लिए मुझे सादर आमंत्रित किया।


यह सचमुच भावुक कर देने वाला अनुभव था, जब बच्चों और उनके माता- पिता के चेहरों पर चमकती मुस्कानें और खुशियों की झिलमिलाहट देखी। यह दीपावली उनके जीवन में रोशनी और आशा की नई किरण लेकर आई। 
इस पहल के अंतर्गत लगभग 50 बच्चों को पौष्टिक राजगीरा, चिक्की और गेहूं के बिस्किट, साथ ही उम्र के अनुसार खिलौने वितरित किए गए, जिससे छोटे मरीजों और उनके परिवारों के चेहरों पर खुशी और उत्सव का उल्लास झलका।


विशेष आभार डॉ. निलेश नागदेवे, मेडिकल सुपरिटेंडेंट, और डॉ. (श्रीमती) नीता जोशी, वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ एवं निदेशक की सम्माननीय धर्मपत्नी, का, जिन्होंने विशेष अतिथि के रूप में इस यादगार कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।


एआईआईएमएस नागपुर के सभी डॉक्टरों, नर्सों और समर्पित स्टाफ के प्रति हम अपनी गहरी कृतज्ञता और हार्दिक प्रशंसा व्यक्त करते हैं। समाज के पीड़ित वर्ग के कल्याण हेतु उनका निस्वार्थ समर्पण और सेवाभाव वास्तव में प्रेरणादायक है। 

समाचार 5453705644766450334
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list