परंपरा लॉन में आयोजित हुआ होलसेल व्यापारियों का दीपावली मिलन
https://www.zeromilepress.com/2025/10/blog-post_34.html
व्यापारियों के स्नेह मिलन में भारी संख्या में व्यापारी दलालभाई उपस्थित
नागपुर। मध्य भारत के सबसे बड़े और 78 वर्ष पुराने संगठन दि होलसेल ग्रेन एंड सिडस् मर्चेन्ट एसोसिएशन का दिपावली स्नेह मिलन हर्षोल्लास से परंपरा लॉन, वर्धमान नगर में आयोजित हुआ. अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल और एसो. के सचिव प्रताप ए. मोटवानी के अनुसार दिपावली स्नेह सम्मेलन में पूर्व नागपुर के लोकप्रिय विधायक कृष्णा खोपडे, नाग विदर्भ चेंबर के अध्यक्ष अर्जुनदास आहुजा, सचिव सचिन पुनियानी,नागपूर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कैलाश जेजानी, सचिव तरुण निर्वाण, कमिट के अध्यक्ष दीपेन भाई अग्रवाल, राधाकृष्ण हॉस्पिटल के गोविंदजी पोद्दार, नागपूर चिल्लर किराणा संघ के अध्यक्ष प्रकाशजी देशमुख,ग्रेन अँड राईस ब्रोकर अशोकजी शनिवारे, कॅनव्हासिंग एजंट असोसिएशन विनोदजी माखरिया, कृषी उत्पन्न बाजार समिती के संचालक अतुलजी सेनाड,नागपूर धान्य बाजार गृह निर्माण समिती मर्यादित के सचिव सुधीरजी क्षीरसागर,राईस मिल असोसिएशन गोपालजी भैय्या तथा महेंद्र कटारिया सहित दि होलसेल ग्रेन अँड सिड्स मर्चंट असोसिएशन के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल सचिव प्रताप मोटवानी उपाध्यक्ष पवनकुमार पोद्दार, कोषाध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल ,सहसचिव दीपक लाहोटी, सुभाष अग्रवाल उपस्थित थे।
सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने माता लक्ष्मी के चित्र माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया. तत्पश्चात अतिथियों का बुके शॉल पहिनाकर अध्यक्ष संतोषकुमार अग्रवाल सचिव प्रताप मोटवानी, उपाध्यक्ष पवन पोद्दार, कोषाध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल, सहसचिव दीपक लाहोटी और सुभाष अग्रवाल, रमेशउमाठे, शिव अग्रवाल ने किया, प्रस्तावना में अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने सभी अतिथियों का अभिनंदन कर दीपावली की शुभ कामनाएं दी, आगामी वर्ष व्यापारियों के लिए लाभदायी स्वस्थवर्धक संपन्नता वाला हो और दीपावली की कविता सुना कर प्रभावित किया। कार्यक्रम का संचालन सहसचिव दीपक लाहोटी ने किया, जिसमें सभी व्यापारी एक साथ मिल कर प्रेम स्नेह और भाईचारे के साथ गले मिल कर खुशियां बांटते है, सचिव प्रताप मोटवानी ने भी सभी सदस्यों को दीपावली की शुभकामनाएं दी, पूर्व नागपुर के आमदार कृष्णा खोपड़े ने बताया कि पूरे नागपुर में सर्वाधिक विकास कार्य पूर्व नागपुर में हो रहे है, उनके द्वारा पूर्व नागपुर में किए जाने वाले कार्यों को सुन सभी व्यापारी बेहद हर्षित होकर तालियों से उनका अभिनंदन कर रहे थे,
मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों ने व्यापारियों को दीपावली की बधाई और शुभकामनाएं दी और दि होलसेल ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसो द्वारा आयोजित भव्य दीपावली मिलन की सराहना की, कार्यक्रम में एसोसिएशन के कार्यकारी सदस्य महेश कुमार जेजानी, शिवकुमार गुप्ता,,वीरभान तुलस्यानी, राजेश मादरानी, दिलीप सच्चानी, जयेश शाह, सुरेश अग्रवाल, राजेश खंडेलवाल अरुण अग्रवाल, रमेश उमाठे, पवन भालोटिया, श्याम कंजवानी, जयेश शाह, विजय गांधी ने अतिथियों का अभिनंदन किया, बाजार असो. के कार्यक्रम में प्रमुखता से आशीष अग्रवाल, राजेश झाड़े पाटील, पंकज जैन, बंटी जैन, संदीप मोटवानी, रामराज नाडार, रामवतार हुरकट, शंकर मोटवानी, रवि गुप्ता, ऋषभ जेजानी,राम मुनियार, प्रकाश सच्चानी, श्याम बजाज, बंटी जैन, ऋषभ जेजानी,देवा हरडे उपस्थित थे. कार्यक्रम में संचालन सहसचिव दीपक लाहोटी ने किया ने किया आभार सचिव प्रताप मोटवानी ने किया अंत में माधुर्य भोज का आयोजन हुआ, दीपाली स्नेह मिलन बेहद सफल आयोजन हुआ सैंकड़ों व्यापारी भाई सम्मिलित हुए।
