दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय में हिंदी दिवस का आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2025/10/blog-post_32.html
नागपुर। दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय में हिंदी विभाग द्वारा हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख अतिथि के रूप मैं राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय नागपुर के हिंदी विभाग प्रमुख डॉ .मनोज पांडेय सर उपस्थित थे| कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ऋतु तिवारी ने की। कार्यक्रम में प्राचार्य, महाविद्यालय की समस्त प्राध्यापिकाओं, छात्राओं एवं हिंदी प्रेमियों ने अपनी सहभागिता दर्ज की। अतिथि डॉ. मनोज पांडे ने अपने वक्तव्य में हिंदी के महत्व और उसके प्रचार, प्रसार के संदर्भ में छात्राओं का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षा डॉ. ऋतु तिवारी ने भी छात्राओं को हिंदी दिवस समारोह पर संबोधित किया और हिंदी दिवस की बधाई दी। अतिथि का स्वागत पौधा, स्मृति चिन्ह एवं शॉल एवं श्रीफल देकर किया गया।
इस उपलक्ष्य में निबंध लेखन, पोस्टर वर्क, कविता लेखन तथा काव्य लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं में प्रथम पुरस्कार कु. बी ए फ़ाइनल की छात्रा नंदिनी निनावे, द्वितीय पुरस्कार कु. अर्चना रहांगडाले, तृतीय पुरस्कार इकरा दायम और प्रोत्साहन पुरस्कार मोनिका कनौजे प्राप्त हुआ। पोस्टर वर्क मे प्रथम पुरस्कार बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा केसर ठाकुर,द्वितीय पुरस्कार सकीना शेख,तृतीय पुरस्कार दामिनी रहांगडाले और प्रोत्साहन रूपा प्रजापति को प्राप्त हुआ।
काव्य वाचन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सिंधु महाविद्यालय की छात्रा कोमल खापेकर, द्वितीय पुरस्कार सिंधु महाविद्यालय की छात्रा सोनू शेख, तृतीय पुरस्कार चैताली सहारे और प्रोत्साहन दीपिका प्रसाद को प्राप्त हुआ। काव्य लेखन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा रूपा प्रजापति, द्वितीय पुरस्कार कुदासिया अंसारी, तृतीय पुरस्कार चैताली सहारे और प्रोत्साहन साक्षी पलिवार को प्राप्त हुआ| इसके अलावा कार्यक्रम में नाटक व नृत्य की प्रस्तुति भी की गई। हिंदी विभाग की प्रा. डॉ. युगेश्वरी डबली, प्रा. मनीष चौहान ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रयास किया। महाविद्यालय के सभी प्राध्यापिकाओं के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की प्रस्तावना एवं आभार प्रदर्शन डॉ. युगेश्वरी डबली ने किया। संचालन बी. ए की छात्रा चैताली सहारे ने किया।

