Loading...

गुलिस्ताँ’ की शाम ने शायरी और एहसासों से बाँधा समाँ


नागपुर। 'हरगिज़ न खींच पाएंगे वो कैमरे कभी आंखों ने रख लिए हैं जो मंज़र उतार कर'
रविवार की शाम ‘गुलिस्ताँ - द पोएट्री इवेंट' में उर्दू शायरी और नज़ाकत भरे व्यंग्य की महफ़िल ने श्रोताओं को भावनाओं के समंदर में डुबो दिया। प्रफुल्ल फाउंडेशन और टीम सगता के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम ने काव्य अभिव्यक्ति, भाषा की खूबसूरती और रचनात्मक सोच का उत्सव पेश किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेजर डॉ. श्रेया गुप्ता  और वरिष्ठ पत्रकार एस. एन. विनोद सर ने सभी शायरों की हौसला अफजाई की।

कार्यक्रम में महाराष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों से आए नए और जाने- माने शायरों ने अपनी ग़ज़लों और शायरियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इनमें अली हैदर, कुनाल दानिश, साकिब जुनेदी, शादाब अंजुम, साजिद सफदर, तनोज दधिच, कार्तिक भालेराव, भुवन सिंह, शिवम सोनी, साजल श्रीवास्तव और अर्श सुल्तानपुरी शामिल थे। आयोजक मधु गुप्ता (प्रेसिडेंट, प्रफुल्ल फाउंडेशन) और सोनू पाटिल (डायरेक्टर, टीम सागता) ने न केवल कार्यक्रम का उत्कृष्ट आयोजन किया बल्कि अपनी ग़ज़लों से श्रोताओं का दिल भी जीत लिया।
समाचार 5879714821739269152
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list