रामदासपेठ गरुद्वारा से निकली प्रभातफेरी
https://www.zeromilepress.com/2025/10/blog-post_46.html
गुरुप्रेमियो ने किया स्वागत
नागपुर। गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास साहेबजी, रामदासपेठ से श्री गुरुनानक जयंती के पावन उपलक्ष्य में प्रभातफेरी की शुरूआत हुई. गुरु के जयघोषों के साथ निकली प्रभातफेरी का धंतोली परिसर में सचदेवा, छाबड़ा, परसवानी, खनूजा, सलूजा परिवार सीताबर्डी में फुलवानी परिवार, घाट रोड में गुलाटी परिवार, खरे टाउन में रवलीन सिंघ खुराना परिवार, शर्मा, सिंह, वासवानी परिवार ने काटोल रोड परिसर में स्वागत किया गया.
गरुद्वारा कमेटी के हरजीत सिंह बग्गा ने जानकारी दी कि 1 नवंबर तक नित्य तड़के निकलनेवाली प्रभातफेरी प्रतिदिन अलग अलग क्षेत्रों में जाकर कीर्तन के माध्यम से नाम स्मरण करेगी. गुरुवाणी कीर्तन में कमेटी के हरजीत सिंह बग्गा व अरविंदर गुजराल, मिक्की अरोरा, गुरमुख सिंह बसीन, लवलीन खुराना, अमरजीत कौर गुजराल, मनदीप बग्गा, सेठी, स्वीटी चोपड़ा सहित बड़ी संख्या संगत शामिल हुई. सोमवार को गुरसंगत संगत दरबार परिसर में प्रभातफेरी का जोरदार स्वागत किया जाएगा।
