सिंधु भवन में हुई महाआरती
https://www.zeromilepress.com/2025/10/blog-post_71.html
लंगर प्रसाद किया वितरित
नागपुर। पूज्य लकड़गंज सिंधी पंचायत द्वारा वर्धमान नगर के सिंधु भवन मे कार्तिक मास का चंड्र पर्व धार्मिक कार्यक्रमों के साथ सोत्साह मनाया गया।सर्वप्रथम बहराणा व महालक्ष्मी माता का पूजन दयाल शर्मा व सुनील महाराज के आचार्यत्व मे हुआ। संगीतमय भजनो के माध्यम से प्रभु महिमा का गुणगान गुणगान हुआ। भक्तो द्वारा महालक्ष्मी माता और भगवान झूलेलाल की महाआरती की गई।
पल्ल्व पूजन कर लंगर प्रसाद वितरण किया गया। समस्त समाज बंधुओ ने झूलेलाल भगवान का गुणगान गाकर खुशियाँ मनाई। इस अवसर पर महेश ग्वालानी, प्रेम डिंगवानी, प्रदीप पंजवानी, नारायण ठारवानी, किशनचंद ग्वालानी, नवल ठारवानी, विजय ग्वालानी, विजय चंदीरामानी, हरीश बुधवानी, राम लखनानी, उपस्थित थे.
