हार्मनी इव्हेंट्स द्वारा रफ़ी- किशोर के यादगार गीतों पर संगीतमय कार्यक्रम
https://www.zeromilepress.com/2025/10/blog-post_47.html
नागपुर। हार्मनी इव्हेंट्स द्वारा प्रस्तुत रफ़ी- किशोर के यादगार गीतों पर आधारित संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन लक्ष्मीनगर, आठ रस्ता चौक स्थित सायंटिफिक सभागृह में आयोजित किया गया। इस भव्य संगीतमयी संध्या की निर्मिती व संकल्पना राजेश समर्थ की थी। कार्यक्रम का निवेदन श्वेता शेलगावकर ने किया।
कार्यक्रम की सुरवात सागर मधुमटके ने 'समां है सुहाना', साथ ही 'ओ माज़ी रे', 'कही ना जा आज कही " सहित कई लोकप्रिय गीत प्रस्तुत किये, जबकि प्रसन्ना राव सर 'रंग और नूर की', 'जाने बहार हुस्न तेरा लाजवाब', 'खोया खोया चाँद' आकांशा देशमुख और सागर मधुमटके ने 'कही न जा आज कही 'जादूगर तेरे नैना', 'शायद मेरी शादी', जैसे सुपरहिट गीत दर्शकों को पुराने दौर में ले गए।
रचना पंजाबी और प्रसन्ना राव ने 'ये दिल तुम बिन कही', 'वो है जरा खफा', जैसी दिल को छू लेने वाली प्रस्तुति दी।कार्यक्रम का समापन प्रसन्न राव और सागर मधुमटके 'यमा यमा' इस गाने से हुई। आयोजको ने सभी संगीत प्रीमियो का आभार माना।