Loading...

लकी पिंपलकर वाद विवाद प्रतियोगिता में पुरस्कृत


नागपुर। दीक्षाभूमि स्थित सुप्रसिद्ध डॉ. आंबेडकर महाविद्यालय में कक्षा बारहवीं कला शाखा के छात्र लकी पिंपलकर ने राज्यस्तरीय वादविवाद प्रतियोगिता में तृतीय स्थान हासिल किया। उन्हें सम्मान चिन्ह और नगद पुरस्कार मिला। यह प्रतियोगिता 7 अक्टूबर 2025 को सेट केसरीमल पोरवाल महाविद्यालय, कामठी में आयोजित की गई थी। इस समय 'टैरिफ से बचने का स्वदेशी ही एकमात्र विकल्प है' इस विषय पर लकी पिंपलकर ने अपने सकारात्मक विचार प्रस्तुत कर अपनी छाप छोड़ी। 

लकी पिंपलकर की इस सफलता पर परमपूज्य डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक समिति के अध्यक्ष भदंत आर्य नागार्जुन सुरेई ससाई और सभी पदाधिकारियों, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. दीपा पान्हेकर, उपप्राचार्या श्रीमती हर्षा बोरकर, पर्यवेक्षक प्रा. कुणाल पाटिल, कला और वाणिज्य विभाग प्रमुख प्रा. विकास सिडाम तथा समस्त प्राध्यापकों ने प्रशंसा की। लकी ने अपनी सफलता का श्रेय प्रा. विकास सिडाम, प्रा. सतीश कर्पे, प्रा. जोईता रॉय को दिया। लकी की सभी ओर  से प्रशंसा की जा रही है।
समाचार 8209763535755636178
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list