Loading...

वीएनआईटी में हिंदी पखवाड़ा संपन्न


विजेताओं को मिला आकर्षक पुरस्कार 

नागपुर। विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान वीएनआईटी (VNIT) नागपुर में पिछले दिन हिंदी पखवाड़ा सोल्लास संपन्न हुआ| सीनेट हॉल में आयोजित समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक एवं हिंदी कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष  प्रो. प्रेमलाल पटेल ने की|अध्यक्षीय सम्बोधन में उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई और शुभकामनाएं दीं और कहा कि सभी भाषाओं का सम्मान करते हुए हिंदी को हमें आगे बढ़ाना है|प्रो. पटेल ने कहा कि यह संतोष की बात है कि वीएनआईटी की हिंदी कार्यान्वयन समिति के सक्रिय सदस्यों के योगदान से संस्थान में हिंदी की गतिविधियां बढ़ रही हैं|
डॉ जी पी सिंह ने सभी के सहयोग से संस्थान में हिंदी के कार्यों को और गति प्रदान करने का संकल्प व्यक्त किया|उन्होंने कहा कि हिंदी के कारवां को तेज़ी से बढ़ाना है|


मंच पर प्रमुख रूप से निदेशक प्रो. प्रेमलाल पटेल, संकायाध्यक्ष (संकाय कल्याण) एवं हिंदी कार्यान्वयन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ ज्ञानप्रकाश सिंह,कुलसचिव एवं समिति के नोडल अधिकारी श्री सचिन जगदाले एवं विशेष कार्य अधिकारी (OSD) हिंदी श्री सत्येंद्र प्रसाद सिंह उपस्थित थे|
सरस्वती वंदना और कार्यक्रम का सुंदर संचालन डॉ भारती पोलके ने और धन्यवाद ज्ञापन श्री एस पी सिंह ने किया|

पखवाड़ा के दौरान आयोजित काव्य-पाठ,वाद-विवाद,निबंध,अन्त्याक्षरी,तात्कालिक भाषण,लघु नाटिका,समूह गान तथा प्रश्न मंच के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया|संयोजकों;सर्वश्री डॉ प्रकाश कुलकर्णी,डॉ विष्णु प्रताप सिंह,डॉ वैदेही डाकवाले,डॉ प्रभात कुमार शर्मा,डॉ कल्याणी काले,डॉ मीनल सुरावार,एस पी सिंह,रवीन्द्र गाडगे,हर्षद आम्बेकर,कृतिका बाम्बल,राहुल एडे,डॉ आशीष प्रधाने,राकेश विश्वकर्मा,पूनम उईके,समीक्षा अलट,अर्चना तिवारी और पांडुरंग सरवरे को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया|

उल्लेखनीय योगदान के लिए वरिष्ठ साहित्यकार और कलाकार श्रीमती उर्मिला तिवारी,श्रीमती प्रेरणा सिंह और श्रीमती हेमलता मिश्र 'मानवी' को विशेष रूप से सम्मानित किया गया|
समाचार 6648000785440253184
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list