आसमान फाउंडेशन के कार्य का विस्तार
https://www.zeromilepress.com/2025/10/blog-post_85.html
वर्धा में फाउंडेशन के कार्यालय का शुभारंभ
नागपुर/वर्धा। सामाजिक, सांस्कृतिक व शैक्षणिक अग्रेसर संस्था आसमान फाउंडेशन नागपुर निरंतर गरीब, निराधार, आर्थिक रूप से दुर्बल बच्चों, महिलाओं, वृद्ध, अपंग, मूक-बधिरों के लिए विदर्भ क्षेत्र में कार्यरत हैं।
अब इन कार्यों का विस्तार वर्धा जिले में भी करने हेतु संस्था के संपर्क कार्यालय का शुभारंभ विजयादशमी के अवसर किया गया।
इस कार्य के फाउंडेशन की ओर से वर्धा के सक्रिय समाजसेवी श्याम चंद्रा को जिले का प्रभारी नियुक्त किया गया। इस अवसर पर देशमुख लॉन में एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें वर्धा जिले के अनेक कार्यकर्ता, दानदाता व गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। अध्यक्ष डॉ रवि गिरहे द्वारा फाउंडेशन के विभिन्न उपक्रमों की जानकारी दी गई। वर्धा जिले में भी जरूरतमंदों को फाउंडेशन के माध्यम से मदद की जायेगी।


