स्व. देवकीबाई बंग विद्यालय में विद्यार्थियों ने कृति के माध्यम से मनाया लोकतंत्र का उत्सव
https://www.zeromilepress.com/2025/10/blog-post_86.html
विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव एवं शपथ ग्रहण समारोह उत्साहपूर्वक संपन्न
हिंगणा। स्थानीय स्व. देवकीबाई बंग इंग्लिश मीडियम विद्यालय एवं कनिष्ठ महाविद्यालय में हाल ही में शैक्षणिक वर्ष 2025 के अंतर्गत छात्र परिषद के चुनाव लोकतंत्र की जागरूकता फैलाते हुए अत्यंत उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुए।
चुनाव प्रक्रिया में विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने भी सक्रिय सहभागिता दर्ज की। संपूर्ण प्रक्रिया अनुशासित, पारदर्शी और उल्लासपूर्ण माहौल में पूरी की गई।
विद्यार्थियों ने प्रचार से लेकर मतदान तक पूरी जिम्मेदारी और जागरूकता के साथ भाग लिया। विद्यालय के प्राचार्य ने चुनाव निर्णय अधिकारी की भूमिका निभाई, जिससे विद्यार्थियों को लोकतंत्र में पारदर्शिता और ईमानदारी के महत्व का वास्तविक अनुभव प्राप्त हुआ।
मतपेटियों को व्यवस्थित रूप से सीलबंद करना, शिक्षकों की उपस्थिति में मतगणना करना और परिणाम की घोषणा तक की संपूर्ण प्रक्रिया ने विद्यार्थियों को यह समझने का अवसर दिया कि भारत जैसे विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनावों का कितना महत्व है।
चुनी गई छात्र परिषद के सदस्यों ने विद्यालय के प्रत्येक उपक्रम में भाग लेकर ईमानदारी, टीम भावना और निष्ठा के साथ कार्य करने की शपथ ली।
इस वर्ष की नवनिर्वाचित छात्र परिषद में –
विद्यालय कैप्टन : दामिनी काकडे एवं धवल सोनटक्के
उप कैप्टन : सोयम देशमुख एवं आरुषी राखुंडे
क्रीड़ा कैप्टन : चैतन्य कुकडकर एवं यामिनी आदमाने
विद्यालय परिषद प्रमुख : सिद्धी तिवसकर
सांस्कृतिक
विभाग कैप्टन : सेजल कुकडे शामिल हैं। विद्यालय में इस प्रकार की चुनाव प्रक्रिया से विद्यार्थियों में नेतृत्व गुण, जिम्मेदारी की भावना और लोकतांत्रिक मूल्यों का संरक्षण होता है - यही सच्चे अर्थों में शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य है।
इस अवसर पर संस्थान की उपाध्यक्षा अरुणा बंग, कोषाध्यक्ष महेश बंग प्राचार्य नितीन तुपेकर तथा अकॅडमी इन्चार्ज ईशानी मित्रा ने सभी विजयी उम्मीदवारों एवं सहभागी विद्यार्थियों का अभिनंदन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य और लोकतांत्रिक संवेदनशीलता के लिए शुभकामनाएँ दीं।
इस पूरी छात्र परिषद चुनाव प्रक्रिया की जिम्मेदारी शिक्षकों - अतुल कटरे, दीपक कान्हेरकर, लक्ष्मी शेंबेकर, सोनम लारोकर, सुषमा भलावी एवं ऋतुजा भोंडगे - ने परिश्रमपूर्वक निभाई।