Loading...

नाट्य, फिल्म व मंच संचालन सिखायेंगे : सुवर्णा नलोडे


लोहिया भवन में विभिन्न कक्षायें शुरू

नागपुर। चिराग सांस्कृतिक व सामाजिक संस्था व लोहिया अध्ययन केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान मे रंगमंच की विधाओं, फिल्म विधा, मंच संचालन, लेखन, निर्देशन संयोजन की शिक्षा दी जायेगी। आर्टिस्ट क्रियशन व मनोरमा एमप्रेसा का सहयोग रहेगा। गत दिनों लोहिया अध्ययन केन्द्र, गीता मंदिर के समीप, सुभाष मार्ग, लोहिया भवन मे प्रेरणाश्रोत श्री. सुरेश बाबू अग्रवाल के आर्शीवाद से गतिविधियाँ शुरू की गयी।


दीप प्रज्वलन व नटराज पूजन कर अतिथियों ने अपने मनोगत व्यक्त किये व कार्यों की सराहना की। मंच पर अतिथियों मे वरिष्ठ रंगकर्मी, शक्तिरतन, फिल्म निर्देशक नितिन बन्सोड, संजीव मोरे, लोहिया के सचिव हास्य व्यंग कवि टीकाराम साहु आजाद, किसान लतीफ सिद्दीकी, रंगकर्मी आदेश जैन, रूपेश पवार, संयोजिका सुवर्णा नलोडे व रंग निर्देशक राजेन्द्र शुक्ला, संजय कुमार, अश्फाक शेख, प्रदिप पाराशर, राइटर अमन कबीर, सागर मीरखेड़, ऑस्कर शुक्ला मौजूद थे। 

मंच पर वरिष्ठ रंगकर्मी सुधा धोटे, निकिता ठाकुर, सुनील हिरेखण, कृष्ण कुमार द्विवेदी, हितेश चोपड़ा, सुमित तत्कडे, मिलिंद घोतकर, रजनी अग्नीहोत्री, कृष्णा यादव, दिपेश बोरकर, रंजन नलोडे, क्रिष्णन, सांजोत का कार्यक्रम सफल बनाने में सहयोग रहा। कलाकारों में शमिष्ठा, सुरेन्द्र नामदेव, निखिल अग्रवाल, आशिष पवार, रूपाली डोंगरे, नम्रता सिंग, आशिष वरदानी ने भी सहयोग किया। 

मुंबई के फिल्म निर्देशक यश चौहान, कुक्की चौहान, विनोद कुमार, आनंद शर्मा, विजय गुमगाँवकर, संगीतकार अमोद भट्ट, बंटी सोकोळे, मोरेश्वर निस्ताने, गीतकार दयाशंकार तिवारी “मौन” के साथी ही फिल्म स्टार पार्थ तिवारी, सीरियल कलाकार अनूप चौधरी, अॅड स्टार - कबीरा, कला निर्देशक सुरेश मून, गुरदीप सिंग कपुर, मिमीक्री कलाकार सय्यद मुमताज़, व्यवसायी विपूल मिश्रा, राजेश गुप्ता, सुदेश गुप्ता, राजेश तिवारी, ओम भगनानी ने शुभकामनायें दी व संस्था को पूर्ण सहयोग देने की बात कही। 

मंच संचालन रंग निर्देशक राजेन्द्र शुक्ला व आभार प्रदर्शन सुवर्णा नलोडे ने किया। प्रवेश व प्रशिक्षण हेतु संयोजिका सुवर्णा नलोडे से लोहिया भवन, गीता मंदिर के पास या मो. क्रं. 9370284041 पर संपर्क करें।
समाचार 5149297552462384770
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list