साईँ श्याम जागरण में बही भक्ति रस की सरिता
https://www.zeromilepress.com/2025/10/blog-post_59.html
श्री समाधि उत्सव समिति का आयोजन
नागपुर। श्री साई समाधि उत्सव समिति, बजरिया की ओर से आयोजित साईँ श्याम जागरण से भक्तों में श्रद्धा और भक्ति का संचार हुआ। जबलपुर के कलाकारों ने राधा कृष्ण की मनोहारी झांकी प्रस्तुत की। भक्तों ने साथ में आनंद से नृत्य किया। गायक कलाकार स्मिता गनु वाला एवं बादल बत्रा द्वारा गाये एक से बढ़कर एक श्याम भजन और साई भजन से भक्तों का मन मोह लिया।
सर्वप्रथम प्रमुख आयोजक अजय अग्रवाल एवं उनके परिवार के प्रथम पूजन के बाद कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। राजकुमार माहुले, गौरव आहूजा, नरेश साहू, एडवोकेट प्रेम गौर, राजेश साहू प्रमुखता से उपस्थित थे। भक्तों में झुनका भाकर प्रसाद वितरित किया गया। प्रमुख आयोजक दिनेश पापा यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने उपस्थितों को बताया कि 10 जनवरी 2026 निशुल्क शिर्डी , शेगाव , शनि शिंगणापुर और त्रयंबकेश्वर ऐसे चार धाम यात्रा निशुल्क बस द्वारा कराई जाएगी।
यह बस सेवा दिनेश पापा यादव परिवार इनके सौजन्य से रहती है। प्रमुख रूप से सागर माहुले, वेदांत साहू, अनंत साहू, राजेश माहुले, राकेश वर्मा, पापा प्रजापति, निखिल वर्मा, वेदांत चाकोले, छोटू वर्मा, धीरज यादव, विकास यादव, जयशंकर बहोरिया, तनिश वर्मा अमर मिश्रा, अमोल मिश्रा अन्य सभी कार्यकर्ताओं ने बहुमूल्य योगदान प्रदान किया।
