संत गोदड़ीवाला धाम में त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव 30 से
https://www.zeromilepress.com/2025/11/30.html
निरंतर बहेगी श्रद्धा की सरिता
नागपुर। जरीपटका स्थित संत गोदड़ीवाला धाम में त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन 30 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक किया जा रहा है. तीनों दिन संत हरदासराम साहिब के 37वें और संत गेलाराम के 17वें पुण्य-स्मरण में श्रद्धा की सरिता बहेगी. अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी घनश्याम कुकरेजा के मार्गदर्शन में होने वाले इस महाकुंभ में संत डॉ. युधिष्ठिरलाल (पीठाधीश्वर, पूज्य शदाणी दरबार), हजूरी रूप साईं कालीराम साहिब (पूज्य वसणशाह दरबार आसाऊतड़, उल्हासनगर के वर्तमान गद्दीनशीन), अमरावती के साईं राजेश कुमार (अमर शहीद संत कंवरराम के प्रपौत्र), साईं देवीदास (जलगांव), साईं नितिनराम (अयोध्या), साईं ठाकुरदास (जलगांव) व साईं वल्लभराम (नर्मदापुरम), साईं हरीशलाल (लखनऊ) के आध्यात्मिक प्रवचन होंगे.
मंडल के मुख्य सेवादार अनिल कुकरेजा व नंदलाल कांजन के अनुसार 30 नवम्बर को सुबह 6.30 बजे पंचामृत स्नान, 7.30 बजे महाआरती, 10 बजे इच्छापूर्ति यज्ञ (हवन), 11 बजे ध्वजारोहण, शाम 4.30 बजे बहिराणा साहिब के पूजन के पश्चात 5.30 बजे शोभायात्रा, रात्रि 8 बजे अखंड पाठ का आरम्भ व 10 बजे से भजन-कीर्तन होंगे. 1 दिसम्बर को नियमित प्रात:कालीन कार्यक्रमों के बाद शाम 4 बजे अधि. माधवदास ममतानी सुखमणि का पाठ करेंगे. रात्रि 10 बजे कटनी बालक मंडली के भाई गोवर्धनदास व दिलीप कुमार का संगीतमय कार्यक्रम होगा.
2 दिसम्बर को महाआरती के बाद सुबह 9 बजे धूनी साहिब का पाठ प्रारम्भ, दोपहर 12.30 बजे गणेश रामायण मंडल द्वारा सुंदर काण्ड पठन, रात्रि 9 बजे अखंड पाठ व धूनी साहिब का भोग, 10.30 बजे बालक मंडली के कार्यक्रम के पश्चात संतों द्वारा विश्व कल्याण की कामना सहित ‘पल्लव’ होगा. भक्तों के लिए महाप्रसाद वितरण दिन-रात शुरू रहेगा. 12 दिसम्बर को संत हरदासराम साहिब (गोदड़ीवाले) का जन्मोत्सव भी आस्था सहित मनाया जाएगा. सफलतार्थ सभी भक्तगण प्रयासरत हैं.
