क्रिश कॉन्वेंट के विद्यार्थी चमके
https://www.zeromilepress.com/2025/11/blog-post_65.html
नागपुर। जीत कुने डो एसोसिएशन ऑफ नागपुर द्वारा जिल्हा स्तरीय जीत कुने डो मार्शल आर्ट स्पर्धा का आयोजन, सुगत बुद्ध विहार, बाबुलबन, में किया गया। जिसमे क्रिश कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थी ने सहभाग लेकर पदक प्राप्त किए।
साची मांगर, रौनक जुमले, रूहानी राऊत, शौर्य कावले, (स्वर्ण पदक) त्रिशा ढोरे, मिताली मालोदे, खुशांत दगड़े, अनवी लोहबरे, प्रथमेश पाटिल, प्रणय बसोड़, रूद्र ठवकर, हिमांशु कावले, काव्याशी शरद राऊत, (रजत पदक) नील बरडे, जानवी वाघमारे, रुद्राक्षा ढवगाले, पार्थ हटवार, निहित तुरंनकर,
आकृति देशभ्रतार, संकेत बोरकर, अंश कुशवाह, आकाश पांडा, आरव काटोले, रागिनी राऊत, जानवी गोले, (कास्य पदक) प्राप्त किए। सभी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने स्कूल के मुख्याध्यापिका श्रीमती मनीषा राऊत मेम, कराटे प्रशिक्षक प्रतीक बांडेपुचे, तथा किरण यादव को दिया।
