डॉ. समीर कबीर का 8वां एल्बम 'आजा रे' हुवा रिलीज
https://www.zeromilepress.com/2025/11/8.html
नागपुर। गीतकार और शायर डॉ. समीर कबीर का 8वां एल्बम 'आजा रे' 23 नवंबर को श्री म्यूजिक से रिलीज किया गया है जिसको श्री एन ने बहोत खूबसूरत आवाज़ में गाया है. समीर कबीर के लिखे इस गीत की धुन सुरेंद्र रावल ने बनाई है और म्यूजिक अरेंजमेंट विनीत कुमार ने किया है.
ये गीत यूट्यूब के साथ साथ तमाम म्यूजिक स्टोर,
hangama.com,
spotify.com,
apple,
gana.com,
jio sawan
से भी सुना जा सकता है.
1. शहर से दूर (Times Music ),
2. आमीन (Sony Music),
3. नज़र चुरा के (CD Baby America),
4. अमान दे (Shree Music ),
5. दिल -ए -ज़ार (Shree Music),
6. रूठ गए (Shree Music),
7. हरजाई (Shree Music)
आदि.
