रेशिमबाग ग्राउंड पर नागपुर बुक फेस्टिवल में साधुमार्गी पब्लिकेशन द्वारा भव्य स्टॉल उदघाटित
https://www.zeromilepress.com/2025/11/blog-post_33.html
नागपुर। रेशम बाग ग्राउंड पर नागपुर बुक फेस्टिवल 2025 द्वारा आयोजित पुस्तक मेले में साधु मार्केट पब्लिकेशन द्वारा भव्य बुक स्टॉल लगाया गया जिसका उदघाटन भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य तथा ओसवाल पंचायती के अध्यक्ष डॉ सुभाष कोटेचा के हस्ते एवं वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष सुरेश ओस्तवाल के प्रमुख उपस्थिति में किया गया।
उदघाटन के पश्चात् केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी तथा जीरो माइल यूथ फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय संचेती का नागपुर बुक फेस्टिवल को भेट दी, उनका स्वागत संघ के सदस्यों ने साधुमार्गी पब्लिकेशन का बुक सेट देकर किया। इस बुक फेस्टिवल में साधुमार्गी पब्लिकेशन द्वारा नव प्रकाशित ग्रंथों का लोकार्पण, बच्चों, युवाओं और प्रवक्ताओं के लिए ज्ञानवर्धक साहित्य का प्रदर्शन, साधु - साध्वी भक्तों हेतु आध्यात्मिक, प्रेरणादायी और चरित्र - निर्माणकारी पुस्तकों की विशेष श्रृंखला,तथा ध्यान, संयम और स्वाध्याय विषयक पुस्तकों का आकर्षक संग्रह प्रस्तुत किया गया।
पाठकों ने साधुमार्गी पब्लिकेशन के स्टॉल पर विशेष उत्साह दिखाया और अनेक पुस्तकों को सराहा।
इस अवसर पर सकल जैन समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व - पंकज भंसाली (श्री अजीतनाथ मंदिर जैन ट्रस्ट के अध्यक्ष), महेंद्र कटारिया (उज्ज्वल गौ- रक्षण के अध्यक्ष) तथा रवीन्द्र पारख की उपस्थित के साथ साधुमार्गी संघ,नागपुर के अध्यक्ष राजेन्द्रप्रसाद बैद व महिला मंडल व यूवा संघ के पदाधिकारीयों व सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढाई। साधुमार्गी पब्लिकेशन द्वारा आध्यात्मिक, प्रेरणादायी, चरित्र-निर्माणकारी तथा समाजहित में उपयोगी कई साहित्यिक कृतियों का आकर्षक प्रदर्शन किया गया, जिसे पाठकों का उत्साहपूर्ण प्रतिसाद प्राप्त हुआ।
