Loading...

'प्यार जिंदगी है' संगीत संध्या संपन्न


नागपुर। हिंदी मोर भवन के मधुरम हॉल में ऑरेंज सिटी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा 'प्यार जिंदगी है' बॉलीवुड मेलोडीज़- 2 कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में अनिल धकाते, संजय बोरकर, डॉ. रजनी राज, नीलिमा खंगार, राजेश कांडलकर, अनुप कांबळे, हेमलता सहारे, अंसार सौदागर, नरेंद्र मातुरकर, प्रमोद गाडेकर, स्वरा मातुरकर, हर्षना बीरे, अल्का लाडे, संगीता गाणोरकर, खसरंगती रियांग, कविता वानखेडे, चेतन बन्सोड, प्रांजली तेलंग, मनीष वानखेडे, आशीष पोरेड्डिवार, राजेश सोरते    और दिनेश वैद्य ने गीत प्रस्तुत किए, रिना पुरी ने संचालन किया।

कार्यक्रम के सुरवात राजेश सोरते ने 'दीवानी दीवाना अंजना अफसाना' गाकर की बाद में 'जलते है जिसके लिए', घर से निकलतेहि कुछ दूर', कई सदियोसे कई जन्मोसे', मैंने रखा है मोहब्बत', तेरे खयालो में हम', बाहोंमे चले आयो', 'सोला बरस की बाली उमर', जब छाये मेरा जादू',हम बने तुम बने', 'प्यार जिंदगी हॆ' यह  गीत अनिल धकाते और नीलिमा खंगार, इन्होने प्रस्तुत किये यह गीत कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। रोमांटिक, क्लासिक और भावना प्रधान गीतों की प्रस्तुति हुई। 

कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि डॉ. राजेश अटलजी का स्वागत डॉ. रवि धकाते (असिस्टंट डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेस) ने शाल व पुस्प गुच्छ देकर स्वागत किया। म्यूजिक अरेंजमेंट उल्हास चिटमुलवार और टीम का रहा। स्वराज हेल्थकेयर एवं स्वराज डायग्नोस्टिक सेंटर का सहयोग उल्लेखनीय रहा। विविध कलाकारों ने अपने गीतों द्वारा श्रोताओं का मन मोह लिया।
समाचार 6041935476296064369
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list