हिंदी महिला समिति ने फुटपाथ के बच्चों के साथ मनाया बालदिवस
https://www.zeromilepress.com/2025/11/blog-post_18.html
नागपुर। अग्रणी संस्था हिन्दी महिला समिति ने श्रीमती रति चौबे की अध्यक्षता में डा. चित्रा तूर के संयोजन में एक बेहद संवेदनशील और संजीदा विषय के साथ वरुण श्रीवास्तव द्वारा संचालित उपाय संस्था के उपक्रम के अंतर्गत कार्यान्वित फुटपाथ वाला रीच एण्ड टीच में कार्यरत किरण मैडम के बेहद खूबसूरत कार्य (फुटपाथ के बच्चों को पढ़ाना, संस्कार सिखाना) को अंजाम देने के लिए सम्मानित करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों द्वारा हनुमान चालीसा के पाठ से हुआ तदनंतर डा चित्रा तूर ने बच्चों का शारीरिक परीक्षण किया। संस्था की बाकी सदस्य बहनों के साथ मिलकर किरण मैडम को शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया और बच्चों को दैनिक आवश्यकता की वस्तुएं वितरित किया। जिसमें संस्था की ओर से भोजन तथा पुस्तकें प्रदान की गई।
सदस्य बहनों ने रेखा तिवारी चाकलेट, सेव, हेमलता मिश्रा ने व्याकरण पुस्तक, कपड़े, सुजाता दुबे स्केल, पेंसिल, पानी, ममता विश्वकर्मा थैली, बिस्किट, निधि अवस्थी वस्त्र, हंसा पटेल बिस्किट, चाकलेट, स्टेशनरी, डा कविता परिहार बिस्किट, रति चौबे कपड़े, ममता शर्मा ने रजिस्टर ब पेन्सिले बिस्किट, चित्रा तूर पुस्तकें, बिस्किट, वितरित किया।
कार्यक्रम का संचालन सचिव रश्मि मिश्रा ने बखूबी किया तथा ममता विश्वकर्मा, अनीता गायकवाड़ ममता शर्मा सभी का सहयोग रहा, आ किरण मैडम का संस्था की ओर से तुलसी पौधे से सत्कार किया गया साथ ही किरणजी ने भी संस्था गतिविधियों पर विस्तार से अपने व्यक्तव में बताया, शुरु मे समित कि अध्यक्ष रति चौबे ने बच्चों को शिक्षाप्रद सुंदर रुप में व्याख्यान दिया, बच्चों ने सुंदर गीत प्रस्तुत कर के अपनी प्रतिभाओं को दर्शाया।
रति चौबे ने कहा कि फुटपाथ पे रहने का मतलब.यह नहीं है कि भीख मांगो या चोरी करो - अपने को प्रतिभाशाली बनाकर समाज मे नाम रोशन करो, अंत में उपाध्यक्ष रेखा पांडेय ने आभार व्यक्त किया।
