ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में दिखी विदेशी फ़िल्में
https://www.zeromilepress.com/2025/11/1947.html
दर्शकों का रहा जमावड़ा, फ़िल्में खिंचती रहीं अपनी ओर
अवॉर्ड नाईट में दिए गए पुरस्कार
आकाशादित्य लामा की बंगाल 1947 ने हर शो में बांधे रखा
फ़िल्म फेस्टिवल में फ़िल्मों के सफ़र में हरियाणा , मुंबई, ईरान, कज़ाकिस्तान, कोटा, अमेरिका, उज़्बेकिस्तान, स्विट्जरलैंड,पाकिस्तान, गुजरात, आदि जगहों की फिल्म्स पसंद की गई। डी एम अदिति की रोशनी, मुआवज़ा, रक्तबीज,संस्कार,हॉकर फ़िल्में, दरमियाँ आदि फिल्म्स पसंद आई।
फेस्टिवल फाउंडर डायरेक्टर सूरज तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया और इंडियल आइडल फेम अंकिता मिश्रा को बॉलीवुड के दो गीत गाने का आश्वासन दिया जो मुंबई में उनके म्यूजिक प्रोड्यूसर विष्णु देव दे रहे हैं। इसके साथ ही प्रसिद्ध गायक शंकर साहनी को दादा साहेब लाइफटाइम सम्मान और अंकिता मिश्रा को सरस्वती बाई दादा साहेब लाइफटाइम सम्मान दिया गया।
आई टी एच एम डॉ भीमराव अंबेडकर की फ़िल्म द स्कूल डेज को स्टूडेंट्स ने फिल्ममेकिंग वर्कशॉप के बाद बनाया जो पसंद की गईं और अवार्ड भी दिया गया।
प्रोफ़ आशु रानी कुलपति डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा ने कहा कि विश्वविद्यालय जल्द ही सिनेमा को लेकर कुछ कोर्स शुरू करेगा जिसका लाभ नई जनरेशन को होगा, हम नवाचार पर ध्यान दे रहे हैं, सृजनात्मकता के साथ आने वाले और विश्वविद्यालय को लाभ देने वाली संस्थाओं का स्वागत है।
प्रोफ़ यू एन शुक्ला निदेशक आई टी एच एम डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी ने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्र रचनात्मकता की एक्टिविटी में भाग लेना छह रहे हैं, जिसका नतीजा ये बैंकिंग एक वीक के फिल्ममेकिंग वर्कशॉप के बाद स्टूडेंट्स ने फ़िल्म बनाई और उन्हें अवार्ड भी मिला जो बड़ी बात है।
मुख्य अतिथि मुंबई से राकेश शंकर राव गायकवाड़ नवजीवन फ़िल्म पुलिस फाउंडेशन, कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओं में जिनका सम्मान भी किया गया उनमें राजेश गोयल सदस्य कैंटोनमेंट बोर्ड, प्रशांत ए सागर निदेशक मैक एनीमेशन, कुलदीप पाठक, मंगल सिंह धाकड़ मार्क ग्रुप, वी के मित्तल वनस्थली ग्रुप, मधुकर अरोड़ा निदेशक पूनम प्लाजा, बी एस जोगदंड, सतीश अरोरा, मयंक अग्रवाल एलिएन ऐड, डॉ अशोक गादिया चेयरमैन मेवाड़ यूनिवर्सिटी, डॉ. लव कुश मिश्रा डीन एल्युमिनी डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी, डॉ डी वी शर्मा ऑर्थोपेडिक सर्जन, अमित सिंह आई ओ एफ एस हज़रतपुर, दिलीप दलवी मुंबई फ़िल्म क्राफ्ट, रंजित समा प्रोड्यूसर, मरियाने बोर्गो फ्रांस एक्ट्रेस, भावना क्लार्स इन जी एम जयवीर सिंह, शिव प्रताप सिंह ब्रज रिकॉर्ड्स आदि थे।प्रोडक्शन हेड डॉ राहत जहाँ ख़ानम ने अतिथियों को आगरा की निशानी ताज महल और मार्बल आगरा के हाथी गिफ्ट किए।
अवॉर्ड्स नाईट में गणपति वंदना और पार्वती नृत्य नाटिका से दर्शकों को खड़े होकर तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया, कलाकार अलीगढ़ से पूनम सारस्वत के नेतृत्व में दुर्गा सांस्कृतिक केंद्र के कलाकार थे। साथ ही रोशनी गिदवानी ग्रुप ने शानदार प्रस्तुतियां दी, साथ में मुंबई से आए प्रसिद्ध म्यूजिक कंपोजर वैष्णव देवा ने अपने कई हिट गीत गाकर दर्शकों को मंत्रा मुग्ध किया, आगरा के अख़लाक़ हुसैन ने भी अपने अलग अंदाज़ में लोगो का मनोरंजन किया।
जिन फ़िल्मों को अवॉर्ड्स मिलें उनमें - रन्धीर शर्मा मॉरीशस – सर्वश्रेष्ठ रैप श्रेणी (गीतकार, संगीतकार, गायक),संस्कृति शर्मा – एआई शॉर्ट फ़िल्म में सर्वश्रेष्ठ कहानी,निवेदिता शुक्ला तिवारी – सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट फ़िल्म “मुआवज़ा”, अनिल जैन एवं गौरव शर्मा – सर्वश्रेष्ठ सामाजिक जागरूकता फ़िल्म “संस्कार”, वी. के. राजू – सर्वश्रेष्ठ पर्यावरण आधारित फीचर फ़िल्म “EGWA, रॉबिन कृष्णा सिंह – सर्वश्रेष्ठ सामाजिक कटाक्ष फ़िल्म , मोहित श्रीवास्तव – सर्वश्रेष्ठ सामाजिक व्यंग्य फ़िल्म “लहर,पूऱ्या देहघन – शॉर्ट फ़िल्म “Dance” के लिए सर्वश्रेष्ठ पटकथा, जमोलिद्दीन जमील कुज़ीबोएव – सर्वश्रेष्ठ मानवता आधारित फीचर फ़िल्म “Under Herder,केवल रतनधायरा – सामाजिक मुद्दों पर आधारित सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म “माँतर, सावन चौहान – सर्वश्रेष्ठ भक्ति संगीत वीडियो “तेरे ही भरोसे, आकाश सिंह – सर्वश्रेष्ठ थ्रिलर फ़िल्म “रक्तबीज”, शुभांगी – शॉर्ट फ़िल्म “दरमियाँ” की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, बेस्ट सोशल मेसेज द हॉकर शिवेंद्र मल्होत्रा एवं शेखर , बेस्ट मीनिंगफुल फ़िल्म लिप्स: अंश दीक्षित,बीट डेब्यूटेंट फ़िल्म द कॉलेज डेज आई टी एच एम डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, बेस्ट ए आई शोर्ट फ़िल्म डी एम अदिति की रोशनी संस्कृति शर्मा, अटेंशन क्राइम रजनी शर्मा और सुनील बिरथरे आदि थे। अंत में फेस्टिवल के फाउंडर और डायरेक्टर सूरज तिवारी ने सबका धन्यवाद किया और अगले वर्ष के लिए फेस्टिवल का इंटरनेशनल लिंक ओपन किया गया।



