सेंट पीटर्स स्कूल के विद्यार्थी का राज्य स्पर्धा में चयन
https://www.zeromilepress.com/2025/11/blog-post_34.html
नागपुर। क्रीड़ा व युवक सेवा संचालनालय महाराष्ट्र राज्य, पुणे तथा जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय, नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में विभागीय स्तरीय शालेय तेंग सु डो स्पर्धा का आयोजन, सुगत बुद्ध विहार, नागपुर में किया गया। जिसमे सेंट पीटर्स स्कूल, बेला भंडारा के विद्यार्थियों ने शानदार कौशल का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में कबीर मेहर, अवनी सर्वे, उर्वशी भूरे, आराध्या मुदपलीवार, प्रनिधि वाल्देव, रिया कोवे, कशफ शेख, आशनी बागडे, सौम्या खंडाईत, श्रव्या भूरे, सांवी जाधव, तरुण्या शेंडे, ध्रुव पेठे, ने स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल का नाम गौरवान्वित किया। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर सभी विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तरीय तेंग सु डो शालेय स्पर्धा के लिए किया गया है।
विद्यार्थियों ने अपनी इस सफलता का श्रेय स्कूल के मैनेजर फादर जोसेफ पॉलिशेटी, प्रिंसिपल सिस्टर रजिना, कराटे प्रशिक्षक काजल राऊत को दिया तथा सभी विजयी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
