दत्ताभाऊ मेघे को जन्मदिन की दी शुभकामनाएँ
https://www.zeromilepress.com/2025/11/blog-post_43.html
नागपुर। पूर्व मंत्री एवं सांसद दत्ताभाऊ मेघे के जन्मदिन पर उनके निवास पर गणमान्य लोगों ने उनसे मुलाकात की और उनकी दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
इस अवसर पर प्रज्ञाचक्षु गुलाबराव महाराज चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्णकांत (भाईजी) मोहोड़, राष्ट्रीय ओबीसी मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष नितिन चौधरी, पूर्व पार्षद अशोक यावले, डॉ. अरुण वराडे, वरिष्ठ पत्रकार दिवाकर मोहोड़ एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
दत्ताभाऊ मेघे के जन्मदिन के अवसर पर उनके सामाजिक एवं शैक्षणिक योगदान का भी सौहार्दपूर्ण वातावरण में उल्लेख किया गया।
