डॉ. संजय उगेमुगे को ‘डॉ. वानकर मेमोरियल लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ प्रदान
https://www.zeromilepress.com/2025/11/blog-post_76.html
नागपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) नागपुर की हाल ही में संपन्न हुई 23वीं वार्षिक परिषद में, चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए संजीवन सोशियो-मेडिकल फ़ाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. संजय उगेमुगे को प्रतिष्ठित ‘डॉ. वानकर मेमोरियल लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया।
डॉ. संजय उगेमुगे नाक, कान और गले के कैंसर विशेषज्ञ हैं तथा पिछले 30 वर्षों से चिकित्सा और सामाजिक सेवा क्षेत्र में सक्रिय हैं। संजीवन ग्राम में वे वृद्धाश्रम, निसर्गोपचार एवं योग केंद्र का संचालन करते हैं। चिकित्सा और सामाजिक क्षेत्र में उनके महत्त्वपूर्ण योगदान की सराहना करते हुए IMA अध्यक्ष डॉ. राजेश सावरबांधे, डॉ. वाय. एस. देशपांडे और डॉ. शैलेन्द्र मुंधाडा के हाथों उन्हें शॉल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं नकद राशि देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में लता मंगेशकर मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. साजल मित्रा, IMA महाराष्ट्र के अध्यक्ष श्री संतोष कदम, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. मिलिंद नाइक, IMA नागपुर के संरक्षक डॉ. अशोक आढाव, तथा IMA महाराष्ट्र की प्रेसिडेंट-इलेक्ट डॉ. मंजुषा गिरी उपस्थित थे। डॉ. उगेमुगे ने पुरस्कार राशि को ‘संजीवन’ उपक्रम को समर्पित किया तथा यह पुरस्कार उन्होंने अपने परिवार को अर्पित किया।
