मन से मन का वार्तालाप... संवाद' पुस्तक का लोकार्पण संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2025/11/blog-post_32.html
नागपुर। प्रसिद्ध किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ शिवनारायण आचार्य तथा सुप्रसिद्ध मनोरोग चिकित्सक डॉ. सुधीर भावे की विशेष उपस्थिति में, उद्योगपति एवं चिटनवीस सेंटर के ट्रस्टी श्री विलास काले के मुख्य आतिथ्य में डॉ मुकुंद तिनगुरिया द्वारा लिखित पुस्तक 'मन से मन का वार्तालाप... संवाद' का लोकार्पण समारोह संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में लेखक डॉ मुकुंद तिनगुरिया ने अपने प्रास्ताविक भाषण में पुस्तक की अवधारणा, उद्देश्य तथा विषयवस्तु का संक्षिप्त परिचय दिया। विशेष अतिथि डॉ सुधीर भावे और डॉ शिवनारायण आचार्य ने वेदांत पर अपने विचार व्यक्त करते हुए लेखक को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में विलास काले ने कहा कि यह पुस्तक व्यक्ति के दैनिक जीवन में आने वाले प्रश्नों, जिज्ञासाओं और मानसिक द्वंद्वों के उत्तर वेदांत के दृष्टिकोण से सरल भाषा में प्रस्तुत करती है। उन्होंने कहा कि डॉ. तिनगुरिया ने एक मित्र से किए गए संवाद के माध्यम से जीवन के गूढ़ विषयों को सहज और आत्मीय रूप में व्यक्त किया है, जिससे पाठक अवश्य लाभान्वित होंगे।
इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार डॉ. सागर खादीवाला ने लेखक डॉ. मुकुंद तिनगुरिया का शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। श्रीमती माधुरी तिनगुरिया एवं श्रीमती सुषमा शर्मा ने शाल व पवित्र तुलसी का पौधा भेंट कर डॉ आचार्य और डॉ. भावे का स्वागत-सत्कार किया।
लेखक डॉ. मुकुंद तिनगुरिया ने भी विलास काले का शाल व तुलसी पौधा देकर अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में शहर के बुद्धिजीवियों, साहित्य प्रेमियों तथा अनेक विशिष्ट हस्तियों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का संयोजन व संचालन उमेश शर्मा ने किया व आभार प्रदर्शन डॉ. मुकुंद तिनगुरिया ने व्यक्त किया।
