भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन परिषद ने बच्चो संग मनाया गया गुरुपरब
https://www.zeromilepress.com/2025/11/blog-post_6.html
नागपुर। भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन परिषद की ओर से गुरुनानक जयंती, गुरुपरब सारजा हॉल जगदीश नगर, काटोल रोड मे मनाया गया.
भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन परिषद नागपूर शहर उपाध्यक्ष सरदार कुलदीप सिंग भुर्जी की ओर आयोजन कर बच्चो को मिठाई बाटकर गुरुपरब मनाया गया.
इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष राजेश रंगारी, कार्याध्यक्ष अरविंद जी ढेंगरे, राधेश्याम राजपूत, सरिता आरमो, गमन रहांगडाले, माया बिसेन, चंद्रकला चौधरी, देवचंद गुजरकर तथा और भी पदाधिकारी कार्यकर्ता गन मौजूद थे.
