Loading...

आरिणी चैरिटेबल फाउंडेशन का जगतारा कार्यक्रम भव्यता से संपन्न


नागपुर/भोपाल। सागर के रवीन्द्र भवन सभागार में आरिणी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम जगतारा जो कि पं श्री जगदीश प्रसाद पाण्डेय की जन्म जयंती के अवसर पर उनकी स्मृति में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 'बरगद होते हैं पिता' लेखिका डॉ मीनू पांडेय नयन पुस्तक का विमोचन, दिवंगत पर व्यक्तित्व परिचर्चा एवं जग-तारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया। 


कार्यक्रम में  प्रो. वाय.एस. ठाकुर, कुलगुरु, डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर अध्यक्ष के रूप में, श्री अनूप मिश्र पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन, मुख्य अतिथि के रूप में प्रो अखिलेश पांडेय, पूर्व कुलपति, विक्रमादित्य विश्व विद्यालय, उज्जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में एवं प्रो. विनोद मिश्रा, कुलगुरु, अवंती बाई विश्वविद्यालय सागर, सारस्वत अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। 


साथ ही आमंत्रित वक्ता के रूप में कार्यक्रम में श्री दीपक तिवारी, पूर्व कुलपति माखन लाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय, भोपाल की उपस्थिति रही। कार्यक्रम संयोजक श्री प्रवीण पांडेय भी मंच पर उपस्थित रहे। 
कुटुंब प्रबोधन पर आधारित पुस्तक 'बरगद होते हैं पिता' का सभी अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया। यह पुस्तक डॉ मीनू पांडेय नयन द्वारा सृजित की गयी है जो कि समस्त पितृतुल्य व्यक्तित्व को समर्पित है एवं पांडेय परिवार के समस्त सदस्यों के स्मृति प्रसंग इसमें समाहित हैं। यह लेखिका द्वारा अपने श्वसुर को भावांजलि है। पुस्तक विमोचन के उपरांत लेखिका डॉ मीनू पांडेय ने पुस्तक में समाहित सभी पक्षों का विस्तृत उल्लेख बताया। सभी अतिथियों ने पुस्तक के नाम एवं उसकी विषय वस्तु की सराहना की। डॉ प्रभात पांडेय ने पुस्तक की समीक्षा प्रस्तुत की। 


विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने हेतु  चयनित समाज सेवकों को जगतारा प्रतिभा सम्मान-2025 से सम्मानित किया गया।  जो हैं: मानसमणि सम्मान पुरोहित पुजारी विद्वत संघ के अध्यक्ष पं.शिवप्रसाद तिवारी,वयो श्रेष्ठ सम्मान जी एल छत्रसाल अध्यक्ष पेंशनर समाज,प्रेरक शिक्षक सम्मान सतीश पांडेय प्राचार्य बरारू,साहित्य सृजन सम्मान पवन रजक कवि नरयावली,जीव सेवा सम्मान परांग शुक्ला और बासु चौबे आदि। सभी को शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे पूर्व सांसद एवं पूर्व मंत्री म.प्र.शासन श्री अनूप मिश्रा ने कहा कि इस संसार सभी का जन्म एक बार होता है पर ब्राह्मण दो बार जन्म लेता है। पहला जन्म माँ के गर्भ से दूसरा जब गुरु के द्वारा यज्ञोपवीत धारण कराया जाता है तब।  

कार्यक्रम  में सभी आमंत्रित अतिथियों ने पं जगदीश प्रसाद पाण्डेय के संपूर्ण व्यक्तित्व पर अपनी बात रखते हुये कई संस्मरण साझा किये। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो अमर जैन ने किया एवं आशीष द्विवेदी, निदेशक, इंक मीडिया के द्वारा पांडेय जी का जीवन परिचय प्रस्तुत किया गया। आभार प्रदर्शन मनोज पाण्डेय द्वारा किया गया। सरस्वती वंदना  मुकेश तिवारी द्वारा प्रस्तुत की गई थी। इस भव्य कार्यक्रम में शहर के पाँच सौ से ज्यादा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
समाचार 6109358452847494838
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list