ब्लॉसम स्कूल के विद्यार्थियों का राज्य स्तरीय तेंग सु डो स्पर्धा के लिए चयन
https://www.zeromilepress.com/2025/11/blog-post_75.html
नागपुर। हाल ही में आयोजित विभाग स्तरीय तेंग सु डो शालेय स्पर्धा में ब्लॉसम स्कूल एंड जूनियर कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया। क्रीड़ा व युवक सेवा संचालनालय महाराष्ट्र राज्य, पुणे तथा जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय, नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न इस स्पर्धा में विद्यार्थियों ने शानदार कौशल का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में उत्कर्ष खोबरागड़े, प्रेजी गजभिए, दिपांशु कोसे और सतीश राणा ने स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल का नाम गौरवान्वित किया। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर सभी विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तरीय तेंग सु डो शालेय स्पर्धा के लिए किया गया है।
विद्यार्थियों ने अपनी इस सफलता का श्रेय स्कूल के अध्यक्ष श्री अनूप शाहा, संचालिका श्रीमती मितू शाहा, प्रधानाचार्या डॉ. पूजा अग्रवाल तथा प्रशिक्षक शुभम पडोले और वैभव ब्राम्हणकर को दिया।
प्रधानाचार्या डॉ. पूजा अग्रवाल ने सभी विजयी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।