विजयिनी सखी मंच ने आवला के वृक्ष का किया पूजन
https://www.zeromilepress.com/2025/11/blog-post_80.html
नागपुर। विजयिनी सखी मंच के पाक्षिक कार्यक्रम की श्रृंखला में 'सौभाग्यपूर्ण पल शुभांक- 9(112)( 122) के अंतर्गत, विजयिनी सखी मंच की सखियों ने एक जैसी पारंपरिक पोशाक में अक्षय नवमी के शुभ अवसर पर आवला के वृक्ष का पूजन किया, आवला दीप दान किया, वृक्ष को फेरी दी, विष्णु सहस्रनाम का प्रवाह अर्पित किया तथा वृक्ष तले सामूहिक जलपान किया। तत्पश्चात गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर गौसेवा एवं गौ पूजन किया।
इस सौभाग्यपूर्ण पल में मुख्य रूप से विजयिनी पूनम हिंदुस्तानी, विजयिनी ममता तिवारी, विजयिनी मनीषा चौधरी, विजयिनी सोनिया करे, विजयिनी डॉ शुभांगी वाघ, विजयिनी मंजू देवांगन विजयिनी रामकुमारी कर्नाहके, विजयिनी प्रिया सहेली, विजयिनी अनुपमा खरे विशेष रूप से सहयोग प्रदान किया। तेलंगखेड़ी मंदिर के सभी पदाधिकारियों का विशेष आभार सहयोग प्रदान करने के लिए ।

