प्रफूल्ल फाउंडेशन द्वारा बेसा में हिंदी उर्दू संगोष्ठी का किया आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2025/11/blog-post_3.html
नागपुर। प्रफूल्ल फाउंडेशन द्वारा एक हिंदी उर्दू संगोष्ठी का आयोजन फाउंडेशन की अध्यक्षा कवियित्री श्रीमती मधु गुप्ता के निवास स्थान बेसा, नागपुर में 27 अक्टूबर को संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती हेमलता मिश्र ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में नागपुर के मकबूल शायर व समाजसेवी मुहतरम मोहसिन ज़फ़र साहब मौजूद रहे। मेहमान शायर जनाब अली हैदर और जनाब साजिद सफदर भी गोष्ठी में शरीक हुए। वहीं संचालन की जिम्मेदारी शायर कुनाल दानिश ने बखूबी निभाया।
कार्यक्रम में नागपुर के कई कवि और शायर जिनमें मधु गुप्ता, शादाब अंजुम, दीपक ग़ाज़ीपुरी, भुवन सिंह, मुकेश सिंह, अयाज़ रहमान, कार्तिक भालेराव, अर्चना अर्चन तथा और भी कई बेहतरीन शायर और कवि मौजूद रहे। कार्यक्रम में मेजर डॉ श्रेया गुप्ता विशेष तौर पर मौजूद रहीं। श्रोताओं के रूप में श्रीमती सुनीता शर्मा, श्रीमती सुनीता देशमुख व एन देशमुख ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं ए.के. गुप्ता ने सभी शायरों और कवियों का आभार प्रकट किया।
