Loading...

अपने रुचि के अनुसार प्रस्तावित योजनाओं का लाभ ले व आत्मनिर्भर बने : हर्षल गदरे


नागपुर। विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन में ‘चौपाल’ उपक्रम के अंतर्गत ‘व्यवसाय व रोजगार में मार्गदर्शन’ इस विषय पर परिचर्चा का आयोजन, हिंदी मोर भवन, सीताबर्डी, नागपुर में संयोजक श्री विजय तिवारी तथा सहसंयोजक हेमंत कुमार पांडे इनके नेतृत्व में किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आशीष पांडे अध्यक्ष जन सहायता फाउंडेशन व विशेष अतिथि हर्षल चंद्रकांत गदरे जिला व्यवस्थापक, महाराष्ट्र संशोधन, उन्नति व प्रशिक्षण प्रबोधिनी (अमृत) उपस्थित थे। विशेष अतिथि हर्षल गदरे ने महाराष्ट्र संशोधन, उन्नति व प्रशिक्षण प्रबोधिनी (अमृत) के माध्यम से अमृत के द्वारा युवाओं को दिए जाने वाले सभी प्रकार के रोजगार व व्यवसाय के प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से मार्गदर्शन किया। साथ ही उच्च शिक्षा के लिए व व्यवसाय शुरू करने के लिए (अमृत) प्रबोधिनी द्वारा युवाओं को रजिस्ट्रेशन की विधि, सुविधएं, उपलब्ध ऋण योजना व इनके लाभ के बारे में  बताया। उन्होंने अपने वक्तव्य में अमृत द्वारा उपलब्ध कराई गई योजनाओं का लाभ उठाने का, 18 वर्ष से ऊपर के युवक, युवती, महिला व पुरुष सभी से आवाहन किया।

मुख्य अतिथि आशीष पांडे, अध्यक्ष, जन सहायता फाउंडेशन इन्होंने वर्तमान में युवाओं को उपलब्ध  शिक्षा व शिक्षा के उपरांत रोजगार प्राप्त करने में आने वाली कठिनाइयों, व उन्हें किस प्रकार हाल किया जा सकता है, इसके बारे में उन्होंने बहुत ही सरल भाषा में युवाओं को समझने का प्रयत्न किया। एडवोकेट जगत बाजपेई ने अपने अनुभव के आधार पर व्यक्तव्य में कहा की, हर युवा में शिक्षा के अलावा एक छुपी प्रतिभा होती है, जिसका उन्हें पूरी तरह ज्ञान नहीं होता। इसीलिए, उन्होंने आवाहन किया की, युवा अपनी रुचि के अनुसार अपनी प्रतिभाओं को पहचाने व उसी के अनुरूप रोजगार व व्यवसाय चुने। कार्यक्रम के आयोजकों ने हर्षल गादरे से निवेदन किया की, इस प्रकार के चर्चा सत्र का भविष्य में आयोजन में अपना सहयोग दें।

आभार प्रदर्शन सह संयोजक हेमंत कुमार पांडे ने किया। कार्यक्रम में सफल बनाने में सर्व श्रीमती माया शर्मा, हेमलता मिश्रा (मानवी), सुजाता दुबे, अनीता यादव, कुमारी दर्शन जाब्रस व  सर्व श्री धीरज दुबे, ओमकार गांधी, पद्मदेव दुबे, आर सी गौड़, आनंद मूले, लक्ष्मीनारायण केसरकर, राम पांडे, प्रतिक आकरी, युवराज चौधरी, दिनेश भगत, डॉक्टर बच्चू पांडे, मदनगोपाल बाजपेई, एड जगत बाजपेई,सचिन मिश्रा, राहुल गुप्ता, माधव काले, आकाश दुबे, जयशंकर तिवारी, के राजन, मुकुंद द्विवेदी, राजेंद्र शुक्ला, अजीत नगरारे, सदानंद फूलझेले, ने अपना अमूल्य योगदान दिया।
समाचार 6567996573218957980
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list