द आर्ट वाल्ट आर्ट एग्जिबिशन के शरद सहारे और नंदकिशोर मानकर का लायन अमेज द्वारा सत्कार
https://www.zeromilepress.com/2025/11/blog-post_5.html
नागपुर। महाकल्प आर्टिस्ट एकैडमी के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय 'द आर्ट वाल्ट आर्ट एग्जिबिशन' के अंतिम दिन शहर की सेवाभावी वैश्विक संस्था लायंस क्लब ऑफ नागपुर अमेज ने उसी कला दालान यानी रंगायन आर्ट गैलरी में प्रदर्शनी में।सहभागी हुए अपने दो लायन सदस्यों और प्रख्यात चित्रकारों शरद सहारे और प्रोफेसर नंदकिशोर मानकर का शॉल श्रीफल और पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया।
लायंस डिस्ट्रिक्ट 3234 H 1 के पूर्व प्रांतपाल और खुद भी एक मंजे हुए चित्रकार व फोटोग्राफर और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रकांत सोनटक्के के हस्ते यह सम्मान किया गया।लायंस क्लब अमेज के अध्यक्ष लायन गुणवंत बालपांडे ने अतिथियों का स्वागत किया।महाकल्प आर्टिस्ट एक्सीडेंट के प्रेसिडेंट रविन्द्र दुरुगकर ने लायंस की उपस्थिति को रेखांकित किया वहीं मुख्य अतिथि सोनटक्के जी ने भविष्य में लायंस के बड़े कार्यक्रमों के साथ एकैडमी को साथ रखने का विश्वास दर्शाया। संचालन क्लब सचिव लॉयन अविनाश बागड़े ने किया।
कार्यक्रम में सदस्यगण शालिनी बालपांडे, वरिष्ठ लॉयन हेमंत अड़गांवकर, प्रशांत गिरीपुंजे, गिरीपुंजे के अलावा सुप्रसिद्ध मराठी कवि लोकनाथ यशवंत, लायन राजन गुप्ता, पंकज गुप्ता, चन्दना बसु, सचिव आशीष बोदाडे, सुदर्शन बारापात्रे, पुंड, की अलावा शहर की जानीमानी हस्तियां इस एग्जिबिशन में उपस्थित थी जहां सुप्रसिद्ध से लेकर नए उभरते चित्रकारों की पेंटिंग व फोटोग्राफ्स प्रदर्शित किए गए थे।
