डॉ मुकुंद तिनगुरिया की ‘मन से मन का वार्तालाप.. संवाद’ पुस्तक का लोकार्पण समारोह 6 नवंबर को
https://www.zeromilepress.com/2025/11/6.html
नागपुर। डॉ मुकुंद तिनगुरिया द्वारा रचित पुस्तक का विमोचन गुरुवार शाम 5.30 को रानी झाँसी चौराहे पर स्थित विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन हाल के साकेत सभागृह में आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री विलास काले करेंगे। प्रसिद्ध किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ शिवनारायण आचार्य एवम् वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ सुधीर भावे की प्रमुख उपस्थिति में इस पुस्तक का लोकार्पण होगा।
यह पुस्तक भारतीय संस्कृति और वेदांत पर आधारित है। डॉ मुकुंद तिनगुरिया कनाडा के टोरोंटो में पैथोलॉजीस्ट के रुप में कार्यरत हैं। आयोजकों ने श्रोताओं की गरिमामयी उपस्थिति का आह्वान किया है।
