अंतर महाविद्यालय वाद -विवाद एवं पोस्टर प्रतियोगिता
https://www.zeromilepress.com/2025/11/blog-post_96.html
नागपुर। दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय तथा पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड पश्चिम क्षेत्र 1 क्षेत्रीय मुख्यालय नागपुर के संयुक्त तत्वाधान में अंतर महाविद्यालय वाद विवाद एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के अंतर्गत 'सतर्कता हमारी सांझा जिम्मेदारी' इस विषय पर प्रतियोगिता ली गयी। प्रतियोगिता के शुरुआत मे सत्य निष्ठा की शपथ छात्राओं से ली गयी। इस प्रतियोगिता में 21 कॉलेज से लगभग 85 प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर सहभाग लिया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्या प्रोफेसर डॉ ऋतु तिवारी ने की।आर्य विद्या सभा के सदस्य वेद प्रकाश आर्य ने इस अवसर पर भ्रष्टाचार उन्मूलन विषय पर छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन किया।भ्रष्टाचार निरोधक सतर्कता विभाग के उप प्रबंधक एम श्रीनिवास राव ने छात्र-छात्राओं को सतर्कता सप्ताह इस विषय पर विस्तृत जानकारी दी तथा श्रीकांत गोविंद गजबे मुख्य प्रबंधक, सृष्टि रोनालिसा प्रधान अधिकारी मानव संसाधन तथा पावर गेट कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड पश्चिम क्षेत्र 1 नागपुर के सभी टीम का इस प्रतियोगिता में विशेष योगदान रहा।
वाद -विवाद तथा पोस्टर प्रतियोगिता का मूल्यांकन पावर ग्रिड के उपमहाप्रबंधक श्रीनिवास राव तथा एसोसिएट प्रोफेसर डॉ डीनी मेनन हिस्लॉप कॉलेज नागपुर , डॉ विजया राउत विमेंस न्यू नंदनवन कॉलेज नागपुर तथा डॉ. श्रद्धा अनिल कुमार दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय नागपुर ने पोस्टर प्रतियोगिता मूल्यांकन किया। वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार राज पांडे, गौरी खंडारे कमला नेहरू कॉलेज, द्वितीय पुरस्कार अफीफा सफिया, प्रकाश गोस्वामी एस के पोरवाल कॉलेज कामठी, तृतीय पुरस्कार रूपा प्रजापति , प्रिया मंवडा दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय नागपुर, प्रोत्साहन पुरस्कार आलोक, अमोल खटनानी सिंधु महाविद्यालय को प्राप्त हुआ।
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम समिता गवरे, गौरव मासरके पी. डब्लू एस कॉलेज नागपुर, द्वितीय पुरस्कार सानिया नेनाम, साक्षी दुर्गे यशोदा कॉलेज नागपुर, तृतीय पुरस्कार फैझा फातिमा, नरगिस खातून हिस्लॉप कॉलेज, प्रोत्साहन पुरस्कार तृपशिका लोखंडे, निमिषा शाहू धनवटे कॉलेज नागपुर ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता का संचालन डॉ योगेश्वरी डबली ने तथा कार्यक्रम का संपूर्ण आयोजन प्रा. डॉ बबीता थूल ने किया। कार्यक्रम सफल करने में महाविद्यालय की सभी टीचर्स सभी कर्मचारी वर्ग तथा छात्राओं का योगदान रहा।