Loading...

जीतो नागपुर द्वारा 4 दिसंबर को पूज्य डॉ. ज्ञानवात्सल स्वामी का प्रेरणासत्र


नागपुर। जीतो बिजनेस नेटवर्क – नागपुर चैप्टर, पगारिया ग्रुप के टाइटल प्रायोजन में, गर्वपूर्वक घोषणा करता है कि पगारिया जेबीएन व्यापार्क्स एक्सेलेंस के अंतर्गत एक प्रेरणादायी और रूपांतरणकारी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष का मुख्य विषय है  'एथिकल बिजनेस प्रैक्टिसेज़ (नैतिक व्यावसायिक प्रथाएँ)' जो जीतो के मूल्य- आधारित उद्यमिता को बढ़ावा देने के संकल्प को दर्शाता है। इस विशेष कार्यक्रम में पूज्य डॉ. ज्ञानवात्सल स्वामी, जो बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था के विश्वप्रसिद्ध लाइफ़ कोच और प्रेरक वक्ता हैं, उद्बोधन प्रदान करेंगे।

यह सत्र 4 दिसंबर 2025 को शाम 6:30 बजे से कविवर्य सुरेश भट सभागार, नागपुर में आयोजित होगा। पूज्य डॉ. ज्ञानवात्सल स्वामी नेतृत्व, नैतिकता, अनुशासन और रणनीतिक सोच पर अपने गहन एवं प्रभावशाली विचारों के लिए विश्वभर में सम्मानित हैं। उनके प्रवचनों से दुनिया भर के उद्यमी, कॉर्पोरेट नेता, छात्र और पेशेवर प्रेरणा प्राप्त करते आए हैं। यह आगामी सत्र उपस्थित लोगों को नैतिक निर्णय- निर्धारण, आधुनिक व्यवसायिक चुनौतियों और सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास से जुड़े व्यावहारिक ज्ञान से सशक्त करेगा।

यह कार्यक्रम जीतो यूथ विंग नागपुर, जीतो लेडीज़ विंग नागपुर और जीतो नागपुर चैप्टर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है, जो जीतो के तीन स्तंभ - सेवा, ज्ञान और आर्थिक सशक्तिकरण - को और सुदृढ़ करता है। कार्यक्रम को सफल बनाने आयोजन समिति के जीतो नागपुर चैप्टर अनिल पारख - चेयरमैन,राजन ढढ्ढा - मुख्य सचिव सिद्धार्थ रूनवाल - डायरेक्टर इंचार्ज, अजय लूनावत - जेबीएन कन्वीनर यूथ विंग, नागपुर, विजय लूनावत चेयरमैन, यश गोड़ा - मुख्य सचिव, हर्ष छाजेड़ - जेबीएन कन्वीनर, धनवीर बोथरा - जेबीएन को-कन्वीनर, लेडीज़ विंग, नागपुर सीमा कोठारी - चेयरपर्सन ऋतु कटारिया - मुख्य सचिव

यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम क्षेत्रभर के उद्यमियों, कारोबारी पेशेवरों, समुदाय के वरिष्ठ सदस्यों एवं युवाओं को एक ही मंच पर लाकर नैतिक व्यवसाय उत्कृष्टता पर आधारित प्रेरणा और ज्ञान से भरपूर एक यादगार संध्या प्रदान करेगा। मीडिया प्रश्न, साझेदारी या कार्यक्रम संबंधी adhik जानकारी हेतु जीतो नागपुर चैप्टर पल्लवी मोहद 92844 37144 संपर्क करें। यह जानकारी अतुल कोटेचा ने दी।
समाचार 3749186273977475667
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list