नागपुर परिचय सम्मेलन के प्रचार- प्रसार हेतु रायपुर पहुँची टीम का किया भव्य स्वागत
https://www.zeromilepress.com/2025/12/blog-post_2.html
4 जनवरी को होंगा अखिल भारतीय युवक- युवती परिचय सम्मेलन नागपुर। परशुराम सर्वभाषीय ब्राह्मण संघ नागपुर द्वारा आयोजित 25वीं अखिल भारतीय युवक- युवती परिचय सम्मेलन की टीम अरविंद दुबे, पिश्वेश्वर मुधोलकर, डॉ. आनंद शर्मा, विकास शर्मा प्रचार- प्रसार हेतु रायपुर में होटल सुधा रेजिडेंसी पहुंची, वहां पर अरुण शुक्ला के नेतृत्व में मेज़बानी कर रही टीम और अन्य ब्राह्मण समाज के सदस्यों द्वारा भव्य आदर सत्कार के साथ- साथ उन्हें सम्मानित भी किया गया।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय ब्राह्मण समाज के कार्यकारी अध्यक्ष - अरुण शुक्ला, राजकुमार अवस्थी, चंद्रप्रकाश बाजपेई, श्रीरज्जन अग्निहोत्री, देवेंद्र पाठक (गुड्डू), कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के उपाध्यक्ष - संजय अवस्थी, पंजाबी ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष - राजकुमार शर्मा और सचिव - अजीत शर्मा, दैनिक दबंग स्वर के प्रधान संपादक पंडित डॉ. पी. के. तिवारी सहित अन्य उपस्थित थे। इस परिचय सम्मेलन में भाग लेने वाले परिवार रायपुर के प्रभारी रज्जन अग्निहोत्री - 9300200300, बिलासपुर से प्रभात मिश्रा - 7999601949 से संपर्क कर सकते हैं।


