स्वयं रखे अपने स्वास्थ्य का ख्याल
https://www.zeromilepress.com/2025/12/blog-post_12.html
सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया लेडीज चैप्टर ने चलाया जागरूकता अभियान
नागपुर। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया , नागपुर लेडीज चैप्टर की ओर से ‘खुद को स्वस्थ रखे’ यह जागरूकता अभियान समाज भवन, मेकोसाबाग में चलाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री झूलेलाल की पूजन विधि से हुई।
संस्था की पूर्व अध्यक्ष भारती आसुदानी, सलाहकार समिति के सदस्य सुनीता मीरपुरी, मधु गोपवानी, सह अध्यक्ष रीटा जेसवानी, प्रतिभा आसुदानी, नीतू पेशवानी, स्वाति रुचंदानी, कोषाध्यक्ष रश्मि हरीरामानी, स्नेहा वासवानी, जनसंपर्क अधिकारी नीलम जयसिंघानी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।
35 वर्षों का एक्यूप्रेशर थेरेपी का अनुभव प्राप्त जया खत्री ने प्रोजेक्ट डायरेक्टर रेखा अटलानी के साथ मिलकर सिरदर्द, गर्दन दर्द, पीठ, घुटने के दर्द, खांसी, सर्दी, अस्थमा व पेट से सबधित रोगों को एक्यूप्रेशर व कलर पद्धति द्वारा बिना किसी दवाई के ठीक करने का तरीका सिखया। जिससे हम स्वयं स्वयं के चिकित्सक बन सकते है। आभार नीलम जयसिंघानी ने व्यक्त किया।
