शरदचंद्र पवार का जन्मदिन वानाडोंगरी में उत्साहपूर्वक मनाया
https://www.zeromilepress.com/2025/12/blog-post_13.html
हिंगणा। राष्ट्रवादी कांग्रेस शरदचंद्र पवार पार्टी के सर्वेसर्वा, सांसद शरदचंद्र पवार का जन्मदिन वानाडोंगरी में पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग के हस्ते केक काटकर तथा मिठाई बांटकर उत्साहपूर्वक मनाया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए रमेशचंद्र बंग ने पवार साहब के कार्य का गौरव करते हुए कहा कि, “महिला सशक्तिकरण, किसानों की समस्याएँ, युवाओं को अवसर और उद्योग विकास—इन सभी क्षेत्रों में शरद पवार साहब का योगदान अतुलनीय है। समाज के सभी घटकों को मजबूती देने वाला उनका नेतृत्व आज भी मार्गदर्शक सिद्ध होता है।” उन्होंने आगे कहा कि, “पवार साहब की दूरदृष्टि, सर्वसमावेशी राजनीति और विकासमुखी कार्यों के कारण महाराष्ट्र को स्थिर दिशा मिली है।”
इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य दिनेश बंग, वानाडोंगरी शहराध्यक्ष हरिभाऊ रसाळ, पूर्व जिला परिषद सदस्य गोवर्धन प्रधान, बी.एन. सिंह, डिगडोह शहराध्यक्ष विजू मेश्राम, कृषि उत्पन्न बाजार समिति के सभापति बबनराव आव्हाळे, खरीद-बिक्री के अध्यक्ष राजेंद्र गोतमारे, रामकिशोर महल्ले, श्यामबाबू गोमासे, पूर्व नगरसेवक प्रशांत सोमकुवर, पूर्व पंचायत समिति उपसभापति उमेश सिंह राजपूत, अमोली झोडापे, वैशाली गणवीर, वासुदेव झोडापे, विकास गणवीर, अनुप डाखळे, संकेत सेलुकर, रौनक खराबे, सुनीता शेंदरे, राहुल अंतुरकर, गजानन दाते, लीला भागे, हंसाराज पाटील, साहिबा पारसकर, नीरज प्यासी,
मयुरी देवाळकर, लोकमन छपरे, अशोक देहारे, आलोक शर्मा, शशांक टिपले, अमिश बोदीले, भाग्यश्री साकोरे, प्रवीण सातपुते, श्रीधर मसराम, संजय कोल्हे, भारत मेश्राम, मनाली राजपूत, प्रदीप पाटोडे, शोभा पडोळे, प्रतिभा येते, अविनाश गोतमारे, ज्योति कथळकर, देवेंद्र सिंह, अक्षय तराळे, निकिता डोंगरे, प्रियंका शेंडे, गजानन पांडे, आकाश रंगारी, शैलेश राय, विद्या देवगडे, खुमराज राहांगडाले, महेंद्र गेठे, राई मारवाड़ी आदि सहित कार्यकर्ता व पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन वानाडोंगरी शहर राष्ट्रवादी कांग्रेस शरदचंद्र पवार पार्टी के शहराध्यक्ष हरिभाऊ रसाळ और उनके सहयोगियों द्वारा किया गया था।
