समता नगर में क्रिसमस पर्व की गुंज
https://www.zeromilepress.com/2025/12/blog-post_521.html
तन्हा नागपुरी व राहुल शामकुवर का सम्मान
नागपुर। उत्तर नागपुर नारा रोड समता नगर प्रभाग 2, में विश्वमान्य क्रिसमस दिन श्रद्धा व प्राथना के साथ प्रभु यीशु के सम्मान में नतमस्तक होकर आयोजित समारोह में संगीत स्वर के धीमे लहरियां में याहशुआ इंटरनैशनल मिसन एवं सामाजिक वृद्धाश्रम के सहभागिता में हर्षोल्लास के साथ अनेक कार्यकर्ता के उपस्थिति में उत्साह से मनाया गया।
कार्यक्रम का आयोजन पत्रकार व समाजसेवी प्रशांत मेश्राम तथा सुनील वानखेड़े व परिसर के मान्यवरों के सौजन्य से मनाया गया। प्रमुखता से निमंत्रित नगर के प्रसिद्ध कवि व दलित मित्र तन्हा नागपुरी, रामटेक के चर्चित कवि राहुल शामकुवर ने इस रंगारंग आयोजन में अपने सम्मान के पश्चात अपनी ओजस्वी व समयोचित कविताएं पेश की और माहौल को मंत्रमुग्ध किया तथा आयोजन समिति को क्रिसमस दिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दी और तालियां बटोरीं।
बकौल तन्हा नागपुरी, जमाने पे तेरा ही दारोमदार देखा, ऐ मसीहा तुझे सब ने बेमजार देखा, अमानुष ने तुझ को सलीब पे खुदाया, तू मरियम का ईसा दरों दीवार देखा। सर्व प्रथम प्रास्ताविकी प्रशांत मेश्राम ने रखी व प्रभु यीशु के उपदेशों को आत्मसात करने की जरूरत को दोहराया, सामाजिक कार्यकर्ता सुनील वानखेड़े ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया व आभार अनिल कुमार ने माना।
बहरहाल इस मौके पर मेरी पाल वर्गिस, छाया कडू, गुणवंत सोमकुंवर, वकीलदेव प्रजापति, फिरोजभाई वकील, लहवर प्रसाद, धनंजय उभरे, प्रदीप सांगोळे, विकास शेन्डे, राकेश गजभिए, अरुण थामस, अनिल कुमार व परिसर के नागरिक भारी संख्या में उपस्थित थे।
