आसमान फाउंडेशन द्वारा गरीब स्कुली बच्चों को स्वेटर वितरण
https://www.zeromilepress.com/2025/12/blog-post_56.html
नागपुर। आसमान फाउंडेशन नागपुर द्वारा शताब्दी नगर स्थित टोली क्षेत्र के प्रायमरी स्कूल के सौ से अधिक गरीब बच्चों को स्वेटर वितरित किए गये। शहर की इस बस्ती में मांग गारोडी समाज के 5000 लोग रहते है। इस क्षेत्र के विकास हेतु आसमान फाउंडेशन समाजसेवी खुशाल ढाक के सेवा सर्वदा बहुउद्देशीय संस्था को निरंतर सहयोग करता है।

