अनूठा रहा फूड फेस्टिवल
https://www.zeromilepress.com/2025/12/blog-post_11.html
दिव्यांग बच्चों की प्रस्तुति
नागपुर। दिव्यांग दिवस पर फूड फेस्टिवल का अनूठा आयोजन ये जिन्दगी फाऊंडेशन और कोमहाड के तत्वावधान में लक्ष्मी नगर स्थित स्नेह धागा परिसर में किया गया। स्नेह धागा में विशेष रूप से खादी को प्रोत्साहन देने निर्माण व प्रशिक्षण दिया जाता है। अतिथि स्वागत संस्था की संचालिका स्नेहल कश्यप ने किया। फेस्टिवल में विविध प्रकार के लजीज व्यंजनों के स्टाल लगाए गए। इन स्टालों पर दिव्यांग बच्चों की प्रस्तुति ने अभिभूत कर दिया।
बच्चों को अतिथियों के हस्ते प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किये गये। कार्यक्रम में शेफ विष्णु मनोहर, कलामंच के संस्थापक नरेंद्र सतीजा, आयकर सह आयुक्त संजय अग्रवाल आदि की प्रमुख उपस्थिति रही। कोमहाड के अध्यक्ष डा उदय बोधनकर, डा यशवंत पाटिल और प्राजक्ता कदुसकर का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रमय की सफलतार्थ पूर्वी धनंजय, निशिगंधा जोशी, श्रेया जोशी मेघा गजभिये, प्रणाली पसीने, प्रशांत भावसार आदि का सहयोग रहा।
