साई इंटरनेशनल स्कूल ने रामटेक में वर्ल्ड सॉइल डे मनाया
https://www.zeromilepress.com/2025/12/blog-post_6.html
नागपुर/रामटेक। साई इंटरनेशनल स्कूल, शीतलवाड़ी, रामटेक के स्टूडेंट्स और स्टाफ मेंबर्स ने स्कूल कैंपस में वर्ल्ड सॉइल डे मनाया। स्टूडेंट्स ने स्पीच दीं और मिट्टी की फर्टिलिटी को बचाने और उसकी सुरक्षा के बारे में अवेयरनेस मैसेज फैलाया।
प्रिंसिपल राजेंद्र मिश्रा ने स्टूडेंट्स को गाइड किया और उन्होंने वर्ल्ड सॉइल डे के बारे में शपथ ली। साल 2025 की थीम "हेल्दी मिट्टी हेल्दी सिटीज़" है। उन्होंने पोस्टर और पेंटिंग भी बनाईं। प्रिंसिपल ने सॉइल इरोजन के कारण और असर भी समझाए। उन्होंने हर स्टूडेंट से वादा करने को कहा, मैं ज़्यादा पौधे लगाऊंगा और अपना जन्मदिन पेड़ लगाकर मनाऊंगा। स्कूल के डायरेक्टर डॉ. वीबी नागपुरे ने स्कूल की कोशिशों की तारीफ़ की और सभी पार्टिसिपेंट्स को बधाई दी।
