व्हर्सटाईल सिंगर्स ग्रुप ने किया सुरमयी गीतों का शानदार आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2025/12/blog-post_745.html
नागपुर। व्हर्सटाईल सिंगर्स ग्रुप की ओर से महान गायक मोहम्मद रफ़ी साहब की जयंती के उपलक्ष्य में एक विशेष संगीतमय कार्यक्रम 'मैने पूछा चाँद से' आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम सीताबर्डी स्थित मधुरम हॉल, मोर भवन सभागार में हुआ।कार्यक्रम के आयोजकव्हर्सटाईल सिंगर्स ग्रुप के संचालक तुषार रंगारी थे, जबकि कार्यक्रम की संकल्पना अचल वालदे और प्रमोद अंधारे ने की।
मंच संचालन का कार्य ओमप्रकाश साहू ने बड़ी कुशलता से संभाला। इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों ने पुराने हिंदी फिल्मों के अमर गीत प्रस्तुत कर वातावरण को संगीत मय बना दिया। किरण भोसलें और तुषार की जोड़ी ने 'आ जा आ जा मैं हूँ प्यार तेरा' गीत से कार्यक्रम का सुंदर आरंभ किया।
तुषार रंगारी ने 'दीवाने का नाम तो पूछो' और श्रीकांत दीक्षित व प्रतिभा कडू ने 'जाने चमन शोला बदन' गीत से दर्शकों का दिल जीत लिया। सी वाय रायपुरे और कामिनी यांनी 'वो है जरा खफा खफा' तथा नरेश कावळे और कामिनी बंसोड़ ने 'जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा' गीत से सभागार में तालियों की गड़गड़ाहट जारी रखी।
इसके अलावा सतीश गजभिये, माया ढोके, शैला काचोले, राखी बोबडे, अरविंद देवगडे, विलास दांडगे, सी. वाय. रायपुरे, मोहन बारशीकर, एंथोनी नायडू, समा सोलाव, विकास कुमार, शंकर डोंगरे और ओमप्रकाश जैसे कई कलाकारों ने अपनी मधुर गायकी से कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
