Loading...

पूर्व पार्षद वीरेन्द्र कुकरेजा का नागरिक सत्कार

                         


स्वामी जितेन्द्रनाथ के आशीर्वाद से हुए अभिभूत

नागपुर। समस्त सिंधी समाज की ओर से जरीपटका स्थित म. गांधी हाईस्कूल के विशाल प्रांगण में आयोजित नागरिक सत्कार समारोह में प्रभाग 1 के पूर्व नगरसेवक वीरेन्द्र कुकरेजा "महा-आशीर्वाद" से अभिभूत हुए. प्रमुख अतिथि स्वामी जितेन्द्रनाथ ने कुकरेजा के उल्लेखनीय समाजकार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि ईश्वर ने उन्हें विशेष कार्य-सिद्धि के लिए पृथ्वी पर भेजा है. मैं उन्हें सामाजिक क्षेत्र में राष्ट्रस्तरीय सफलता का आशीर्वाद देता हूं. प्रत्युत्तर में कुकरेजा ने विनम्रतापूर्वक स्वामी जी एवं विराट जनसमूह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे जीवन का हर पल सामाजिक उत्थान के लिए समर्पित है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय पिता घनश्याम व माता रत्नादेवी द्वारा रोपित संस्कारों, धर्मपत्नी राखी के सहयोग सहित केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस व पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के सिंधी समाज के लिए अपनत्व को दिया.

प्रारंभ में प्रस्तावना रखते हुए महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल के प्रशासक डॉ. विंकी रुघवानी ने बताया कि कुकरेजा के नगरसेवक एवं मनपा के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर 5 वर्ष, बाद में 4 वर्षो तक पार्टी के कार्यकर्ता ऐसे कुल बेमिसाल 9 वर्षों तक किए गए असंभव से प्रतीत होने वाले समाजकार्यों को सम्मानित करने हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. 

इस अवसर पर पूर्व एमएलसी गिरीश व्यास, प्रा. विजय केवलरामानी, सिंधु एजुकेशन सोसाइटी के प्रमुख दीपक बजाज, जरीपटका दुकानदार संघ के अध्यक्ष ठाकुर जेठवानी, डॉ. गुरुमुख ममतानी, झूलेलाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के अध्यक्ष महेश साधवानी, सिंधु झूलेलाल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष रमेश जेसवानी व अन्य वक्ताओं ने एकस्वर में कहा कि वीरेन्द्र को समाजसेवा का जज्बा विरासत में मिला है. उनके चाचा कन्हैयालाल ने मनपा पार्षद व अर्जुनदास कुकरेजा ने जीवितावस्था में विभिन्न पदों पर रहकर गरीब व पिछड़े वर्ग के बंधुओं की भरपूर सेवा की. उनके पिता घनश्याम कुकरेजा व कुकरेजा परिवार के समस्त सदस्य आज भी इस परम्परा को आगे बढ़ा रहे हैं. वीरेन्द्र उर्फ विक्की भैया उनका ही अनुसरण करते हुए सक्रिय हैं. 

कार्यक्रम में "विकास का पहिया, विक्की भैया" के नारे गूंजते रहे. वीरेन्द्र कुकरेजा ने कहा कि उन्होंने सिंधी समाज की प्रमुख समस्याएं सुलझाने को प्राथमिकता दी. सबसे पहले उन्होंने प्रभाग को टैंकरमुक्त कराके भीषण जलसंकट का निराकरण कराया. अब तक किए गए हर कार्य में उन्हेंए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस व पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले सहित अधिकारी वर्ग का उल्लेखनीय साथ मिला. इसी कारण विभाजन के बाद से ही चली आ रही भूखंडों के नियमितीकरण, सिंधु आर्ट गैलरी के निर्माण के लिए 143 करोड़ की निधि को मान्यता, सिंध प्रांत से भारत आने वालों को नागरिकता दिलाने जैसे जटिल कार्य संभव हो सके. समस्त सिंधी समाज उनका ऋणी है. अंत में वीरेन्द्र व टीम द्वारा किए गए कार्यों की वीडियो फिल्म प्रदर्शित की गई. 

प्रभाग की समस्याएं सुलझाने में पार्षदों प्रमिला मथरानी, सुषमा चौधरी, महेंद्र धनविजय सहित सभी कार्यकर्ताओं ने भरसक परिश्रम किया. संचालन संगीता दलवानी व जगदीश वंजानी ने किया. संत सन्मुखदास उदासी, दामोदर दास, अनिल कुकरेजा, नंदलाल कांजन, संजय चौधरी, सिंधु युवा फोर्स के अध्यक्ष गुड्डू केवलरामानी व साथी,  सतीश आनंदानी, राजेश बटवानी, श्रीचंद चावला, किशन रामनानी, पी.टी. दारा, घनश्याम गोधानी, टिंकू मलिक, हितेश देवानी, पंकज वीधानी, सागर आहूजा, भूपेश कुकरेजा, राजू बेलानी, पप्पू केवलरामानी, अशोक केवलरामानी, राशि वासवानी, डिम्पी बजाज, राजेश ज़ाम्बिया, राजेश धनवानी, उमेश अलवानी आदि की प्रमुखता से उपस्थिति रही.
समाचार 5609561127283583274
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list