साई इंटरनेशनल स्कूल में मैथेमेटिक्स डे मनाया गया
https://www.zeromilepress.com/2025/12/blog-post_977.html
नागपुर/रामटेक। साई इंटरनेशनल स्कूल, शीतलवाड़ी, रामटेक के स्टूडेंट्स और टीचर्स ने नेशनल मैथेमेटिक्स डे बहुत ही अनोखे तरीके से मनाया। स्टूडेंट्स ने स्पीच दीं और इस दिन की अहमियत बताई। उन्होंने अपने पसंदीदा मैथेमेटिशियन के बारे में भी बताया। स्कूल ने मैथेमेटिक्स एग्जीबिशन भी कामयाबी से ऑर्गनाइज़ की और पहली से आठवीं क्लास के स्टूडेंट्स ने अपने-अपने क्लास टीचर के साथ एग्जीबिशन हॉल का दौरा किया। पेरेंट्स ने भी स्कूल एग्जीबिशन देखी और उभरते हुए बच्चों को आशीर्वाद दिया।
उन्होंने स्कूल की कोशिशों की भी तारीफ़ की और सभी पार्टिसिपेंट्स को बधाई दी। प्रिंसिपल राजेंद्र मिश्रा ने एग्जीबिशन का उद्घाटन किया और एग्जीबिशन की बड़ी कामयाबी के लिए सभी टीचर्स और स्टूडेंट्स को उनके एक्टिव सपोर्ट और कोऑपरेशन के लिए बधाई दी। स्कूल के डायरेक्टर डॉ. वीबी नागपुरे ने स्कूल की कोशिशों की तारीफ़ की।
