कवि आनंद राज आनंद ने रचा इतिहास : चार पुस्तकों का प्रकाशन
https://www.zeromilepress.com/2025/12/blog-post_941.html
नागपुर। शहर के मशहूर उदघोषक, कवि, लेखक, समीक्षक, व्यंग्यकार, गायक, मोटिवेशनल स्पीकर कवि आनंद राज आनंद ने एक वर्ष में आठ पुस्तकों के लेखन एवं प्रकाशन के साथ शहर में एक नया इतिहास रच दिया। विदर्भ हिन्दी साहित्य संघ के उत्कर्ष हाॅल में हाल ही में उनकी चार पुस्तकों मौसम सुहाने नहीं हैं (ग़ज़ल संग्रह) समंदर के क़तरे (लघु-रचना संग्रह) जिंदगी के झरोखों से (लघुकथा संग्रह) एवं हम नहीं सुधरेंगे (व्यंग्य-संग्रह) का लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर हास्य कवि सम्मेलन एवं संगीत-संध्या का आयोजन भी किया गया। सभी पुस्तकों का विमोचन हास्य कवि-सम्मेलन के लिए आमंत्रित सभी कवियों श्री नीरज व्यास (नागपुर) प्रोफेसर मनीष बाजपेयी (नागपुर ) सुश्री रजनी श्रीवास्तव (दिल्ली) मंजुश्री कारेमोरे (नागपुर) सतीश लाखाेटिया (नागपुर) विनोद विद्रोही (नागपुर) एवं जया धाबेकर, डायरेक्टर/बजरंगी एंटरटेनर्स के करकमलों से संपन्न हुआ। इस अवसर पर सभी कवियों ने अपनी रचनाओं से उपस्थित श्रोताओं को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया।
शुरुआत में रंगारंग संगीत-संध्या आयोजित की गई जिसमें नागपुर शहर के जाने माने आमंत्रित कलाकारों ने अपनी सुरीली प्रस्तुतियों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर कवि विनोद विद्रोही को "युवा गौरव प्रेरणा सम्मान" से सम्मानित भी किया गया। फुल हाउस हाॅल में कार्यक्रम की भव्यता देखते ही बनती थी। सभी ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया।
कार्यक्रम का आयोजन अक्षर आनंद साहित्यिक संस्था एवं बजरंगी एंटरटेनर्स के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का मंच-संचालन कवि/एंकर आनंद राज आनंद ने किया। उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष आनंद राज की चार पुस्तकें सफर तन्हा,अच्छा नहीं लगता, वो इक लम्हा एवं जियो ज़िन्दगी जी भरके भी प्रकाशित हो चुकी हैं। कार्यक्रम की सफलतार्थ बजरंगी एंटरटेनर्स की डायरेक्टर जया धाबेकर जी ने अथक परिश्रम किया।
