प्रभु येशु का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया गया
https://www.zeromilepress.com/2025/12/blog-post_973.html
सर्व धर्म सम्मान बहुद्देशीय समाज विकास संस्था का आयोजन
नागपुर। प्रभु येशु का जन्म दिन सदर तथा अजनी चर्च में दिनांक 25 डिसेंबर 2025 को सर्व धर्म सम्मान बहुद्देशीय समाज विकास संस्था की ओर से बड़े धुमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों को केक वितरित किया गया और उसके साथ उन्होंने आकर्षक उपहार भी प्रदान किया गया।
प्रभु येशु से उपस्थिती सभी लोगों ने विश्व में शांती की अपील की और देश लोग शांती से अपना जीवनयापन खुशी से बिलाए यही प्रभु येशु से प्रार्थना की।
इस अवसर पर सर्व धर्म सम्मान बहुद्देशीय समाज विकास संस्था की अध्यक्ष मंदाताई वैरागडे, अतुल शाजु, संध्या डोंगरवार, नंदा बागडे, मिक्की एन्टीक, लारा एन्टीक, एजेंल एन्टीक, किरती फ्रांसिस, माधुरी आठवले, नंदिनी मल्ला, वंदना मंजू दहीपुरे, सुजाता मेश्राम, पूजा गौतम, संजीवनी चौधरी, मृदा धरनेधर, जॉर्ज जतिन, अतुल साईं, निमिक्षा वैरागडे, आलोक वैरागडे, आदेश वैरागडे सहित अन्य की उपस्थिती में जन्मदिन मनाया गया।
